पहले टेस्ट पर बारिश का साया, मौसम बिगाड़ सकता है पूरा खेल| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India in South Africa) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में खेला जाएगा. अब से थोड़ी देर बाद दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे.
पहले टेस्ट पर बारिश का साया
अनुमान के मुताबिक पहले टेस्ट पर मौसम का काफी असर हो सकता है. पहले दो दिनों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं की संभावनाएं हैं. हालांकि तीसरे दिन धूप निकल सकती है. 5वें दिन भी बारिश हो सकती है, ऐसे हालात में मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ जाएगा. 

पिच का कैसा है मिजाज
सेंचुरियन (Centurion) की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है जहां बाउंस और सीम बॉल फेंकने में मदद मिलेगी. आसमान के बादल पेसर्स के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजों को संभल कर बैटिंग करनी होगी क्योंकि दोनों टीमों के पास तगड़े फास्ट बॉलर्स हैं.
पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद!
सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में अब तक 21 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 7 बार जीत हासिल हुई है और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 10 बार फतह नसीब हुई है.  

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह. 
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), एडन माक्रम, कीगन पीटरसन, रासी वान डेर डूसेन, टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ऑलिवर, लुंगी एनगिडी.
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजेमैच का वक्त: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजेमैदान: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन



Source link