Last Updated:January 20, 2025, 15:16 ISTTomato Farming Tips: टमाटर की फसल लगाते समय लापरवाही की जाए तो पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसा न हो इससे बचने के लिए हर किसान को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.X
टमाटर Tomato Farming Tips: टमाटर की फसल वैसे तो किसान साल भर करते हैं, लेकिन जनवरी के महीने में किसान बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती करते हैं. टमाटर की खेती करते समय किसानों को उपजाऊ मिट्टी का चुनाव करना बेहद जरूरी है. लेकिन कई बार किसान ऊसर जमीन में भी टमाटर की फसल को लगा देते हैं. यहां किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं टमाटर की उपज में फल फटने की समस्या आ सकती है. किसानों को अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो सकता है.
जिला उद्यान अधिकारी डॉ पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि टमाटर में फल फटने की एक आम समस्या है. इसकी वजह से टमाटर की उपज में कई बार भारी गिरावट आ जाती है. लेकिन अगर किसान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो टमाटर में फल फटने की समस्या से बचा जा सकता है. टमाटर की फसल को ऊसर जमीन में लगाने, टमाटर में फल फटने की समस्या सूखा पड़ने या बोरान की कमी से भी होती है.
ऊसर मिट्टी में न उगाएं टमाटर टमाटर की फसल को आमतौर पर तो हर तरह की जमीन में उगाया जा सकता है. लेकिन ऊसर जमीन में टमाटर की फसल करने से टमाटर में कई दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं. खासकर टमाटर में फल फटने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में ध्यान रखें कि वह ऊसर जमीन में टमाटर की फसल उगाने बचें.
बोरान की कमी से होती है दिक्कत किसी भी फसल को उगाने और अच्छा उत्पादन लेने के लिए मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों का होना जरूरी है. लेकिन टमाटर में फल फटने की समस्या बोरान की कमी की वजह से भी होती है. ऐसे में मिट्टी में बोरान की कमी को पूरा करने के लिए 20 से 25 किलोग्राम बोरान मिट्टी में मिला दें. इसके अलावा .25% बोरेक्स को 100-120 लीटर पानी में घोल बनाकर टमाटर के पौधों पर छिड़काव कर दें. ऐसा करने से टमाटर में फल फटने की समस्या को पूरी तरह से रोक सकते हैं. बोरेक्स का छिड़काव फसल में 2 से 3 बार कर सकते हैं. खासकर उस समय जरूर करें जब टमाटर के पौधे में फल बनने की अवस्था हो.
इसे भी पढ़ें – Success Story: दो दोस्त….दोनों के पिता किसान, एक साथ पढ़ाई कर बनाई सेना में जगह, खुशी से झूम उठा परिवार
सूखा पड़ने पर भी होती है समस्या वैसे तो मौसम का असर हर फसल पर होता है, लेकिन टमाटर की फसल पर मौसम का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलता है. क्योंकि सूखा पड़ने के बाद अचानक बारिश होने से टमाटर में फल फटने की समस्या आती है. ऐसी स्थिति में रखें कि सूखा पड़ने पर भी टमाटर में नियमित तौर पर सिंचाई करते रहे, ताकि बारिश होने के बाद फल फटने की समस्या को कम किया जा सके.
First Published :January 20, 2025, 15:16 ISThomeagricultureटमाटर की सारी फसल खराब हो जाएगी…हर किसान रखें इन बातों का ध्यान