Ghaziabad Best Gajar Halwa Shop News: पहले नहीं खाया होगा ऐसा गाजर का हलवा! शुद्धता और स्वाद से भरपूर इस हलवे के लिए लगती है लाइन

admin

1 करोड़ का बीमा करवाया, फिर SUV से कुचलकर मार डाला, चौंकाने वाला खुलासा

Last Updated:January 20, 2025, 09:04 ISTGhaziabad: गाजर का हलवा खाना है और साथ ही पीना है गरमा-गरम दूध तो इन दुकानों का करें रुख. गाजियाबाद की इन दुकानों पर ठंड के मौसम में ज्यादा भीड़ होती है और हलवे की डिमांड बढ़ जाती है. गाजियाबाद मे अगर गाजर के हलवे की तलब पूरी करनी है तो पहुंच जाइये यहां..गाजियाबाद. सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम के आते ही सभी को गरमा-गरम गाजर के हलवे का इंतजार रहता है. इस मौसम में गाजर भी अच्छी और सस्ती आती हैं इसलिए इस मौसम में गाजर का हलवा काफी स्वादिष्ट भी बनता है. मोटी तौर पर कहें तो ये सीजन ही ऐसा है जिसमें गाजर के हलवे का डिमांड रहती है और जमकर इसकी बिक्री होती है. इसके साथ ही महिलाएं घर पर भी इसे बनाती हैं. हालांकि अगर आपको घर पर हलवा बनाने का मन नहीं है तो गाजिबायाबद की इन दुकानों से बहुत ही स्वादिष्ट हलवा ले सकते हैं.

ठेलों पर भी जमकर बिकता हैगाज़ियाबाद एक ऐसी जगह है जहां गाजर का हलवा अपने ठेले पर जमाए दुकानदार हर कूचे, गली में बैठे रहते हैं. पर आज हम यहां आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गरमा-गरम गाजर का हलवा खाने का आनंद ले सकते हैं. इसका स्वाद तो निराला होता ही है साथ ही इसमें जमकर ड्राई  फ्रूट्स पड़े होते हैं. ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.

लोकनाथ स्वीट्सलजीज व्यंजन का स्वाद लेने यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और सफेद गाजर का हलवा भी खाते हैं. आप अपनी स्वीट क्रेविंग को इस दुकान पर जाकर शांत कर सकते हैं. यहां का हलवा काफी फेमस है और लोगों को खूब पसंद आता है.

मदन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंटसर्दियों का मौसम आते ही यहां लोगों का आना-जाना ज्यादा शुरू हो जाता है. गरमा-गरम दूध के साथ आप भी यहां अपने दोस्तों के साथ गाजर का हलवा खा सकते हैं. इसके टेस्ट के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं और ठंड के मौसम में कस्टमर्स की ज्यादा भीड़ रहती है.

शगुन स्वीट्सयहां जैसा गाजर का हलवा और शाही टुकड़ा आपको कहीं और नहीं मिलेगा. यहां गाजर का हलवा खाकर पास की डेयरी से गरमा-गरम कढ़ाही का दूध पी सकते हैं. आप भी यहां आकर गाजर का हलवा, रबड़ी, दूध-जलेबी जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. ठंड में खासकर इनका स्वाद बढ़ जाता है.
Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2025, 07:38 ISThomelifestyleपहले नहीं खाया होगा ऐसा गाजर का हलवा! शुद्धता और स्वाद से भरपूर

Source link