suryakumar yadav not in champions trophy team suresh raina feels india will miss this x factor player | चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खलेगी सबसे बड़े मैच विनर की कमी, सेलेक्टर्स से हो गया ब्लंडर!

admin

suryakumar yadav not in champions trophy team suresh raina feels india will miss this x factor player | चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खलेगी सबसे बड़े मैच विनर की कमी, सेलेक्टर्स से हो गया ब्लंडर!



Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस 15 सदस्यीय टीम में एक बड़े मैच विनर को जगह नहीं मिली. इस पर पूर्व भारतीय दिग्ग्गज बल्लेबाज ने कहा है कि भारत को इस ‘एक्स-फैक्टर’ क्रिकेटर की कमी जरूर खलेगी. दरअसल, सुरेश रैना का मानना है कि भारत को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी खलेगी. उन्होंने कहा कि वह टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते थे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. 
सबसे बड़े मैच विनर को नहीं मिली जगह
सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है, जिसकी घोषणा शनिवार को की गई थी. यह तो जग जाहिर है कि सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले छह खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. सूर्यकुमार और सिराज के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली, उनमें प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन शामिल हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 
क्या बोले रैना? 
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘सूर्यकुमार वर्ल्ड कप टीम का अभिन्न अंग थे. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान के किसी भी स्थान पर शॉट मार सकता है. वह मैच के किसी भी समय में 9 रन प्रति ओवर की दर से रन बना सकता है. वह अपने विशेष खेल से प्रतिद्वंदी टीम पर हावी होने की क्षमता रखता है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर सूर्यकुमार टीम में होता तो वह एक्स फैक्टर होता. टीम को उसकी कमी खलेगी. अब जिम्मेदारी चोटी के तीन बल्लेबाजों पर होगी जो कि अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. सूर्यकुमार एक ऐसा बल्लेबाज है जो किसी भी तरह की स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है.’
‘अगर बुमराह नहीं तो सिराज बेहतर ऑप्शन’
रैना ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बनी अनिश्चितता और मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद वापसी को देखते हुए सिराज बेहतर विकल्प हो सकते थे. हालांकि, उनका मानना है कि सिराज अभी टीम में जगह बना सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन आप 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो सिराज टीम में वापस आ सकते हैं.’
रैना ने आगे कहा, ‘हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके पास अच्छी गति, अच्छा बम्पर, वेरिएशन, यॉर्कर है. वह और अर्शदीप सिंह दोनों डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि अगर बुमराह नहीं हैं तो सिराज बेहतर विकल्प हैं.’
भारत में ट्रॉफी जीतने का दम 
भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. पहली बार 2002 में वह श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था, जबकि दूसरी बार 2013 में उसने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी. रैना का मानना है कि रोहित शर्मा की टीम चैंपियन बनने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा, ‘रोहित की टीम के पास क्षमता है. सबसे महत्वपूर्ण टीम का सही संयोजन तैयार करना होगा. दुबई में पिच थोड़ा धीमा होगी, लेकिन हमारी टीम किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने में सक्षम है.’



Source link