Rinku Singh Viral Video: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों सांसद प्रिया सरोज संग सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि रिंकू और प्रिया की सगाई हो गई है, जिसके बाद प्रिया सरोज के विधायक पिता तूफानी सरोज ने खुलासा करते हुए कहा कि अभी सगाई नहीं हुई है. सिर्फ इस रिश्ते को लेकर बातचीत हुई है. तूफानी सरीन ने यह भी कहा कि दोनों बच्चे इस शादी के लिए सहमत हैं. इन सबके बीच रिंकू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिंकू सिंह नोट बांटते नजर आ रहे हैं.
रिंकू सिंह का वीडियो वायरल
दरअसल, रिंकू के वायरल वीडियो किसी फंक्शन का है. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उन्हें नए घर के गृह प्रवेश का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू सिंह एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उनके हाथ में नोटों की गड्डी है. रिंकू वेटर और काम करने वाले मजदूरों को एक-एक करके नोट दे रहे हैं. सभी को पैसे देने के बाद वह बचे हुए पैसे रख लेते हैं. उनके इस वीडियो की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
— Zee News (@ZeeNews) January 19, 2025
रिंकू सिंह के घर जल्द बजेगी शहनाई
बता दें कि रिंकू सिंह के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. उनकी यूपी के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज संग जल्द ही सगाई हो सकती है. दोनों की सगाई की खबरों पर प्रिया सरोज के पिता ने इस रिश्ते की पुष्टि करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, ‘इस शादी को लेकर दोनों बच्चे आपस में सहमत थे. दोनों ने कहा कि यदि परिवार चाहेंगे तो हम शादी के बंधन में बंधेंगे. अभी सगाई नहीं हुई है. अभी सिर्फ पहले स्तर की वार्ता हुई है. अभी सगाई नहीं हुई है. पहले चरण की वार्ता हो गई है. यह वार्ता सार्थक रही है. आगे जो भी होगा आप सब को मालूम हो जाएगा.’
कब होगी सगाई?
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई को लेकर तूफानी सरोज ने बताया, ‘सगाई कब होगी यह कहना कठिन है, क्योंकि यह दोनों के फ्री होने पर ही हो पाएगी. रिंकू का टी-20 क्रिकेट शुरू होने जा रहा है और प्रिया का भी संसद सत्र शुरू होने वाला है. इस वजह से यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि सगाई कब तक होगी.’ बता दें कि रिंकू सिंह 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.