Last Updated:January 19, 2025, 11:49 ISTCyber Crime News: साइबर ठग अब लोगों से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अगर आपका किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है, तो आपको किसी अनजान की डॉक्टर बनकर कॉल आ सकती है, जिससे वह आपसे ठगी कर सकते हैं. एक…और पढ़ेंसावधान: क्या आपका भी चल रहा है किसी अस्पताल में इलाज तो हो जाएं सावधान, आपके पाससुमित राजपूत/नोएडा: साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए नए नए पैंतरे अपनाकर लोगों से ठगी करते हैं. वहीं नोएडा में साइबर ठगों ने जिस तरह से ठगना शुरू किया है, आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. दअरसल नोएडा में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टर बनकर एक मरीज को ब्लैकमेल करते हुए साइबर ठगों ने लाखों रुपये ठग लिए. यह घटना नोएडा के सेक्टर-135 की है, जहां एक महिला ने खुद को डॉक्टर बताते हुए पीड़ित से संपर्क किया और उसकी स्वास्थ्य समस्या को लेकर धोखाधड़ी की. क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि पीड़ित का किसी अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था.
ठगी का तरीका
पीड़ित ने नोएडा थाना एक्सप्रेसवे में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि बीते 19 दिसंबर को एक महिला ने उन्हें फोन किया. उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए उनकी बीमारी के बारे में पूछा. पीड़ित ने बताया कि उन्हें यूरिन में ब्लड आने की समस्या है. महिला ने मरीज से वीडियो कॉल पर अपनी समस्या दिखाने को कहा. कॉल के दौरान महिला ने उनकी वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर ली. इसके बाद 1 जनवरी को पीड़ित को फिर एक कॉल आई जिसमें फ्रॉड महिला ने खुद के पास पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो होने की बात कही. महिला ने इन वीडियो और फोटो का इस्तेमाल कर पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी और जान से मारने की धमकी भी दी.
एक लाख 80 हजार रुपये की ठगी
ब्लैकमेलिंग के दबाव में आकर पीड़ित ने आरोपी के बताए गए अकाउंट में सात बार में कुल 1.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. पीड़ित ने बताया कि लंबे समय से पेट में इंफेक्शन की समस्या के कारण वह नियमित रूप से डॉक्टर से इलाज करवा रहे थे. इसीलिए महिला का कॉल उन्हें असली डॉक्टर का लगा और उन्होंने उस पर भरोसा कर लिया.
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने थाना एक्सप्रेसवे में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास पीड़ित का फोन नंबर और उनकी बीमारी से जुड़ी जानकारी कैसे पहुंची. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधियों ने पीड़ित की बीमारी की जानकारी का फायदा उठाकर इस अपराध को अंजाम दिया है. शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि मरीज की निजी जानकारी किसी स्वास्थ्य सेवा प्लेटफॉर्म से लीक हुई हो सकती है. वहीं अन्य लोगों से नोएडा पुलिस ने अपील की है कि अगर ऐसे कोई कॉल आपको आए तो आप अस्पताल पहुंचकर ही अपने डॉक्टर से बात करें और ऑनलाइन फोन कॉल पर भरोसा न करें.
सावधानी बरतने की सलाह
इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर ऐसे फोन कॉल्स से बचने की हिदायत दी गई है, जिसमें अजनबी व्यक्ति खुद को डॉक्टर या अन्य पेशेवर बताकर निजी जानकारी मांगते हैं, पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की कॉल्स के बारे में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2025, 11:49 ISThomeuttar-pradeshअगर आपका भी चल रहा है अस्पताल में इलाज, तो न करें ऐसा काम, ठगी का यह तरीका जान