Team India changed in 14 months ODI World Cup 2023 to Champions Trophy 2025 India number-1 bowler siraj out | वर्ल्ड कप 2023 से 14 महीने में कितनी बदली टीम इंडिया? 3 साल से भारत का नंबर-1 बॉलर हो गया बाहर

admin

Team India changed in 14 months ODI World Cup 2023 to Champions Trophy 2025 India number-1 bowler siraj out | वर्ल्ड कप 2023 से 14 महीने में कितनी बदली टीम इंडिया? 3 साल से भारत का नंबर-1 बॉलर हो गया बाहर



India Squad for Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, हालांकि दोनों के फिटनेस को लेकर चिंताएं हैं. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान स्ट्रेस इंजरी का सामना किया था, जबकि कुलदीप नवंबर में हर्निया सर्जरी के बाद से कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर हर्षित राणा को चुना गया है. फिट होने पर बुमराह तीसरे वनडे में उतर सकते हैं.
वर्ल्ड कप टीम के 4 प्लेयर बाहर
वर्ल्ड कप 2023 के लिए सेलेक्ट हुए खिलाड़ियों में से 4 क्रिकेटरों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में नहीं चुना गया. इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. वह 2022 से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर भी वर्ल्ड कप टीम में थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: बस कुछ दिन और…जल्द होगा रोहित शर्मा और विराट कोहली की किस्मत का फैसला! अजीत अगरकर ने किया कंफर्म
3 साल से सिराज नंबर-1
2022 से वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 71 विकेट झटके हैं. उनके बाद कुलदीप यादव (65), मोहम्मद शमी (47), शार्दुल ठाकुर (43), जसप्रीत बुमराह (41), रवींद्र जडेजा (32), हार्दिक पांड्या (27) और युजवेंद्र चहल (24) का नंबर है. इनमें से शार्दुल और चहल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दुनिया में 2022 से सिराज में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (83) और नेपाल के संदीप लामिछाने (80) ही उनसे आगे हैं.
ईशान, सूर्या और शार्दुल का क्या हुआ?
वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल ईशान किशन भी टीम में नहीं है. वह 2022 के अंत से टीम इंडिया में वापस नहीं लौट सके हैं. ईशान ने डोमेस्टिक और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन भी किया है, लेकिन वह कप्तान रोहित शर्मा की योजनाओं से बाहर हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव वनडे की योजनाओं में नहीं हैं. वह टी20 में भारत के कप्तान हैं. वहीं, शार्दुल सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट से बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ​ऋषभ पंत से बेहतर इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर, शतक लगाने के बाद OUT
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.



Source link