Gorakhpur News: खुशखबरी! यूपी के इस शहर में घर लेने का सपना होगा पूरा, कब तक कर सकते हैं आवेदन? जानें डिटेल्स

admin

दिल्‍ली में बयान और असम में FIR, ,ऐसा क्‍या बोल गए थे राहुल गांधी?

Last Updated:January 19, 2025, 09:45 ISTGorakhpur News: घर लेने का आपका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है! इसके लिए आपको बस समय रहने आवेदन देना होगा. जानें इस योजना के बारे में सारी डिटेल्स.हर सफल बोली के बाद विजेता को अगली बोली प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा.Gorakhpur News: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना में भूखंडों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 18 जनवरी थी, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों की मांग को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.

200 एकड़ में तैयार हो रही आधुनिक टाउनशिप  यह योजना गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड पर लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है. टाउनशिप में कुल 1600 आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसमें एमआईजी श्रेणी के भूखंडों के लिए ई, लॉटरी के माध्यम से आवंटन होगा, जबकि HIG और सुपर HIG श्रेणी के बड़े भूखंडों के लिए ई, नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

फरवरी में निकलेगी लॉटरी  जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन के अनुसार, जो लोग अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे इस नए अवसर का लाभ उठा सकते हैं. फरवरी के महीने में ई, लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिससे MIG श्रेणी के आवेदकों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली-NCR में घर बनाना हुआ महंगा, आसान छू रही ईंट-रेत की कीमत, मजदूरों की दिहाड़ी भी बहुत ज्यादा

बड़े भूखंडों के लिए ई नीलामी का विकल्प  1600 वर्ग फीट से बड़े भूखंडों के लिए आवेदन तो ऑनलाइन करना होगा, लेकिन इनका आवंटन बोली प्रक्रिया के जरिए होगा. 20 से 25 भूखंडों को एक लॉट में रखा जाएगा, और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे भूखंड आवंटित किया जाएगा. हर सफल बोली के बाद विजेता को अगली बोली प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा. ई नीलामी की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

आप भी कर सकते हैं आवेदन अगर आप गोरखपुर में एक प्रगतिशील और सुविधाजनक आवासीय क्षेत्र में जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह एक सुनहरा अवसर है. आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी है, और इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का हिस्सा बनकर आप न केवल गोरखपुर के बढ़ते विकास का हिस्सा बन सकते हैं, बल्कि भविष्य में एक बेहतरीन निवेश का लाभ भी उठा सकते हैं.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2025, 09:45 ISThomeuttar-pradeshखुशखबरी! यूपी के इस शहर में घर लेने का सपना होगा पूरा, कब तक कर सकते हैं आवेदन

Source link