भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सेलेक्टर्स ने वनडे में बेहतरीन रिकॉर्ड रखने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया है. स्पिन पर भारत की निर्भरता और पुरानी गेंद से मोहम्मद सिराज के प्रभावित नहीं कर पाने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी टीम से उन्हें बाहर रहना पड़ गया. मोहम्मद सिराज वनडे के बेहतरीन गेंदबाज हैं. मोहम्मद सिराज ने अभी तक 44 वनडे मैचों में 24.06 की बेहतरीन औसत से 71 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट है.
चैंपियंस ट्रॉफी से क्यों कट गया DSP सिराज का पत्ता?
भारत ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का शनिवार को ऐलान किया. भारत को अपने सारे मैच दुबई में खेलने हैं. दुबई की पिचें तेज गेंदबाजों की ज्यादा मदद नहीं करती लिहाजा भारत ने वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप की तरह चार स्पिनरों कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को चुना है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम पर टीम का ऐलान करने के बाद मीडिया से कहा,‘हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें हमारे पास दोनों विकल्प हों यानी नई गेंद से गेंदबाजी का और डेथ ओवरों का भी.’
सामने आई चौंकाने वाली वजह
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं और 12 फरवरी को अहमदाबाद में आखिरी मैच में ही लौटेंगे. नागपुर और कटक में पहले दो वनडे के लिये हर्षित राणा को चुना गया है. रोहित ने स्वीकार किया कि सिराज की गैर मौजूदगी में टीम में अनुभव की कमी लग रही है, लेकिन उन्होंने इस फैसले का कारण भी बताया. उन्होंने कहा,‘हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आखिर में और मोहम्मद शमी नई गेंद से गेंदबाजी करे. अगर सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो वह उतना प्रभावित नहीं कर पाता.’
रोहित शर्मा ने किया खुलासा
रोहित शर्मा ने कहा,‘हमने इस पर विस्तार से बात की और हम तीन तेज गेंदबाजों को ही लेकर जा रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि सारे हरफनमौला उपलब्ध हों. सिराज के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. हमें विशेष भूमिका के लिए विशेष खिलाड़ी चाहिए.’ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चुना गया है. गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे. पेस अटैक की अगुवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे. इसके साथ ही अनुभवी मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल.