BCCI ने चली तगड़ी चाल, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलेगा ये विध्वंसक खिलाड़ी

admin

BCCI ने चली तगड़ी चाल, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलेगा ये विध्वंसक खिलाड़ी



Team India Announced: BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा की कप्तानी हाल-फिलहाल में आलोचना के केंद्र में थी. इसके अलावा विराट कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है. हालांकि, बीसीसीआई ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. रोहित की कप्तानी में भारत ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
BCCI ने चली तगड़ी चाल
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में एक खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज की अचानक एंट्री करवा दी है. BCCI ने तगड़ी चाल चलते हुए खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे दिया है. ऋषभ पंत पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. BCCI ने ऐसा करके बहुत बड़ा मास्टर कार्ड खेल दिया है. ये बल्लेबाज भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में बड़ा रोल निभाएगा.
ऋषभ पंत एक मैच विनर खिलाड़ी
भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देता है. ऋषभ पंत एक मैच विनर खिलाड़ी हैं जो चंद ही गेंदों में मैच का पासा पलटकर रख देते हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत को ऋषभ पंत जैसे खतरनाक बल्लेबाज की ही जरूरत थी, जो बड़े-बड़े शतक और लंबे-लंबे छक्के लगाने का दमखम रखता हो. ऋषभ पंत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले गए 31 वनडे मैचों में 871 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. ऋषभ पंत का वनडे में बेस्ट स्कोर 125 रन है. वनडे में ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 106.22 का है.
स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिए काल
बता दें कि ऋषभ पंत के पास स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की गजब की तकनीक है. ऋषभ पंत स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हावी होकर खेलते हैं. ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर विरोधी टीम पर दबाव बनाते हैं. ऋषभ पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं. ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग से दिखाया है कि क्यों वह दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली पसंद है. ऋषभ पंत को केएल राहुल पर तरजीह दी जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश – 20 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम पाकिस्तान – 23 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम न्यूजीलैंड – 2 मार्च, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
4 मार्च और 5 मार्च: सेमीफाइनल मुकाबले
9 मार्च: फाइनल



Source link