A private soldier from UP who has been providing relief from traffic jams for 13 years, people praise him a lot.

admin

'वो सैफ पर वार कर रहा था, मैं...' करीना ने पुलिस को बताया आधी रात का वो मंजर

Last Updated:January 18, 2025, 11:21 ISTसुल्तानपुर में हाथों में डंडा और कमर में पिस्टल खोंसे इस युवक को देखकर आप भले ही हैरान हों, लेकिन ये युवक पूरे तन मन से पुलिस की मदद करने में माहिर है.X

सैल्यूट मारते अजीम अंसारी सिपाही का नाम सुनते हैं आपके दिमाग में आता होगा कि सिपाही सरकारी नौकरी करने वाले होते हैं, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक प्राइवेट सिपाही के बारे में जो पिछले 13 सालों से ट्रैफिक खाली करवाने का काम कर रहे हैं. वैसे तो लोग इन्हें मंदबुद्धि कहते हैं, लेकिन इनका काम अन्य सिपाहियों से कम नहीं. इनकी लोग खूब तारीफ भी करते हैं. आइए आज आपको सुल्तानपुर के एक ऐसे युवक से मिलवाते हैं जो कहने को मंद बुद्धि भले ही हो, लेकिन सड़कों पर जाम खुलवाने और ट्रैफिक व्यवस्था सही करने में पुलिस की मदद में हमेशा तत्पर रहता है. हाल ये है कि इसे देखते ही रॉन्ग साइड से चलने वाले भी सीधे रास्ते पर चलने लगते हैं.

हाथ में डंडा और कमर में रहती है पिस्टल

सुल्तानपुर में हाथों में डंडा और कमर में पिस्टल खोंसे इस युवक को देखकर आप भले ही हैरान हों, लेकिन ये युवक पूरे तन-मन से पुलिस की मदद करने में माहिर है. अपने आप को एसीपी रुद्रा बताने वाले इस युवक का नाम अजीम अंसारी है. कहने को भले ही ये मंदबुद्धि है, लेकिन मजाल क्या इसके सामने जाम लग जाए.

यहां तक किए हैं पढ़ाई 

नगर कोतवाली के विभिन्न चौराहों पर ये जाम खुलवाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विख्यात हैं. इसे देखते ही रॉन्ग साइड से आने वाले सीधे रास्ते पर चलने लगते हैं. वैसे जब इनसे पूछा गया कि आप कहां तक पढ़े हैं, तो इन्होंने खुद को कक्षा एक का छात्र बताया.

पाते हैं इतना मासिक 

नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर अजीम काम कर रहे हैं और इन्हें पिछले एक दशक से ज्यादा के समय से विभिन्न चौराहों पर देखा जा सकता है. खुद पुलिस वाले भी जाम लगते ही इसे भेज देते हैं और ये ट्रैफिक बहाल करने में तुरंत लग जाता है. हालांकि, रुद्रा उर्फ अजीम अंसारी की मानें तो इस एवज में पुलिस महकमे द्वारा उसे 5 हजार रुपए महीने जीवन यापन के लिए मिलता है. पुलिस वाले अपनी सैलरी से अजीम को उसका मेहनताना देते हैं.
Location :Sultanpur,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 11:21 ISThomeuttar-pradeshयूपी का ये प्राइवेट सिपाही, लोगों को दिलाता है जाम की समस्या से निजात

Source link