Last Updated:January 17, 2025, 19:08 ISTSadak Suraksha Abhiyan Moradabad : नेहरू युवा केंद्र और मेरा युवा भारत के वॉलिंटियर्स ने पढ़ाया पाठ.
X
यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ।मुरादाबाद. सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होती हैं. इसमें भी ज्यादातर दुर्घटनाएं टू व्हीलर चालकों के साथ होती हैं. बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने वालों को खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यातायात विभाग की तरफ से कई मुहिम और कार्यक्रम चलाए जाते हैं, ताकि जनता को जागरूक किया जा सके. मुरादाबाद में भी ‘यातायात सप्ताह’ के अंतिम दिन एक अनोखी मुहिम चलाई गई. इसके तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया ताकि वे खुद को भी सुरक्षित रखें और दूसरे की भी सुरक्षा करें.
पढ़ाया पाठ‘यातायात सप्ताह’ के अंतिम दिन नेहरू युवा केंद्र के दर्जनों वॉलिंटियर्स ने यातायात नियमों का पालन करने वालों फूल देकर स्वागत किया. उनसे आगे भी इसी तरह नियमों का पालन करने की अपील की गई. जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उन्हें फूल-माला पहनकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने का प्रयास किया गया. इनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई.
17 से 23 जनवरी तकनेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अंकित कुमार गौड़ ने बताया कि 17 जनवरी से 23 जनवरी तक शहर के ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘मेरा युवा भारत’ और ‘नेहरू युवा केंद्र’ के स्वयंसेवक वाहन चालकों को यातायात के नियम समझाएंगे. इस अभियान के पहले दिन नियम का पालन कर रहे चालकों को स्वयंसेवकों ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. जबकि नियमों का उल्लंघन कर रहे खासकर बिना हेलमेट वाले चालकों को फूलों की माला पहनकर नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. स्वयंसेवक ने बताया कि सुबह 10 बजे से उनकी टीम मुरादाबाद के लाल बत्ती पीली कोठी चौक और किले के चौक पर तैनात हैं..
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 19:08 ISThomeuttar-pradeshSadak Suraksha Abhiyan : मुरादाबाद में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले क्यो सम्मानित