मकर संक्रांति के बाद अचानक 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या… प्रयाग महाकुंभ से है भीड़ का कनेक्शन

admin

सैफ अली खान की वो 8 बेस्ट फिल्में, 7 से ज्यादा है हर एक की रेटिंग

Last Updated:January 17, 2025, 17:37 ISTCrowd Of Devotees In Ayodhya : प्रयाग महाकुंभ मेले में स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति के अगले दिन यानि आज अयोध्या में करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे है.श्रद्धालु सरयू स्नान के साथ पौराणिक पीठ नागेश्वर नाथ में विराजे भोले…और पढ़ेंX

राम भक्त अयोध्या : प्रतिष्ठा द्वादशी के बाद अचानक से 20 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने सरयू में स्नान किया. स्नान के बाद भक्तों ने अयोध्या के मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन किया. गौरतलब है कि मकर संक्रांति को प्रयाग महाकुंभ में शाही स्नान था. मकर संक्रांति के दिन शाही स्नान मे भाग लेने के बाद करीब 20 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. अचानक से पहुंचे श्रद्धालुओं को देखकर प्रशासन भी हैरान हो गया. हालांकि प्रशासन को पहले से उम्मीद थी की प्रयाग महाकुंभ में भाग लेने के बाद श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन और पवित्र सरयू में स्नान के लिए अयोध्या का रुख करेंगे लेकिन संख्या इतनी बढ़ जाएगी इसकी उम्मीद नहीं थी.

प्रयाग महाकुंभ में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक जय श्रीराम के नारों से अयोध्या गुलजार है. भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़ी और नागेश्वरनाथ महादेव में दिख रही है. अयोध्या में कल रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए करीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर करीब 3 किमी तक भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी. हालात ये था कि राम मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची.

राम मंदिर के दर्शन टाइमिंगरामलला का दर्शन कर बाहर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर की दिव्यता और भव्यता का वर्णन बड़े ही भावुक होकर किया. श्रद्धालुओं ने कहा कि 500 साल के संघर्ष के बाद जिस तरह से भगवान रामलाल अपने भवन में बिराजमान हैं वह रोमांचित करने वाला है. हालांकि इस दौरान भक्तों को कुछ निराशा का सामना भी करना पड़ा. राम मंदिर में दर्शन अवधि एक बार फिर डेढ़ घंटे कम कर दी गई है. प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव के समापन के साथ ही राम मंदिर की व्यवस्थाएं बदल गई हैं.

अयोध्या में रूट डायवर्जन लागूप्रयाग महाकुंभ के बाद अचानक बढ़ी भीड़ के कारण अयोध्या में मार्ग परिवर्तन लागू किया गया है और भारी वाहनों को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. भीड़ को देखते हुए रामपथ पर लता चौक से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. आज सुबह से सरयू तट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 17:37 ISThomeuttar-pradeshमकर संक्रांति के बाद अचानक 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या…

Source link