UP IAS Transfer: यूपी में आधी रात चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, 31 आईएएस का ट्रांसफर, लखनऊ समेत इन 14 जिलों के डीएम भी बदले

admin

यूपी में चली 'तबादला एक्सप्रेस', 31 आईएएस का ट्रांसफर, 14 जिलों के डीएम बदले

Last Updated:January 17, 2025, 07:56 ISTUP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में 31 IAS अधिकारियों का तबादला हुआ, जिसमें लखनऊ समेत 14 जिलों के DM भी शामिल हैं. विशाख जी लखनऊ के नए DM होंगे, जबकि सूर्यपाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. तीन मंडलों के मंडलायुक्त भी बदले…और पढ़ेंLucknow News: यूपी में 31 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हाइलाइट्सयूपी में 31 IAS अधिकारियों का तबादलालखनऊ समेत 14 जिलों के डीएम बदले गएविशाख जी बने लखनऊ के नए जिलाधिकारीलखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए, इनमें लखनऊ समेत 14 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं. आईएएस विशाख जी को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है. इससे पहले वे अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे. जबकि लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है.

योगी सरकार गुरुवार देर रात तीन मंडलों के मंडलायुक्त और 14 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए. सचिव स्तर पर प्रमोट हुए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के राकेश कुमार सिंह अब मुख्यमंत्री के सचिव बनाये गए हैं. बाराबंकी के डीएम सत्येन्द्र कुमार विशेष सचिव बनाए गए हैं.

यह  भी पढ़ें: UP में अब कोई नहीं रहेगा गरीब, बढ़ेगी इनकम, जानिए क्या है योगी सरकार का जीरो पॉवर्टी अभियान

इन जिलों के डीएम भी बदलेविजय कुमार सिंह मेरठ, संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़, शिव सहाय अवस्थी डीएम प्रतापगढ़, जितेन्द्र कुमार सिंह को जिलाधिकारी कानपुर नगर, अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत, जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर, जबकि जे. रीभा को जिलाधिकारी बांदा और दीपक मीणा को जिलाधिकारी गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही कुमार हर्ष जिलाधिकारी सुल्तानपुर, शशांक त्रिपाठी जिलाधिकारी बाराबंकी और श्रुति को जिलाधिकारी बुलंदशहर बनाया गया है.

इन मंडलों में नए मंडलायुक्त तैनातइसके अलावा तीन मंडलों के मंडलायुक्त भी बदले गए हैं. शैलेन्द्र कुमार सिंह को मंडलायुक्त आगरा बनाया गया है. रितु माहेश्वरी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त कियागया है. संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़ और ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ मंडलायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं सेल्वा कुमारी को सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज, अर्चना वर्मा को विशेष कार्यकारी अधिकारी, स्वास्थ्य बीमा और ईशान प्रताप सिंह को विशेष कार्यकारी अधिकारी, नागरिक उड्डयन का दायित्व मिला है. इसके साथ ही अलीगढ़ के मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा एवं प्रांतीय दल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 07:56 ISThomeuttar-pradeshयूपी में चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, 31 आईएएस का ट्रांसफर, 14 जिलों के डीएम बदले

Source link