Last Updated:January 17, 2025, 06:49 ISTZero Poverty Abhiyan: उत्तर प्रदेश सरकार ‘जीरो पॉवर्टी अभियान’ के तहत गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनकी आय बढ़ाने में जुटी है. अलीगढ़ में 20,500 से अधिक परिवारों को आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी योजनाओं का लाभ देकर 2025 तक गरीबी मुक्त बनाने का…और पढ़ेंAligarh News: अलीगढ गरीबी से होगा मुक्त हाइलाइट्सयूपी सरकार का लक्ष्य राज्य को गरीबी मुक्त बनाना है20,500 से अधिक गरीब परिवारों की पहचान की गई हैसरकारी योजनाओं का लाभ देकर गरीबी दूर की जाएगीअलीगढ़. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल पर एक बड़ा लक्ष्य रखा है. सरकार प्रदेश को गरीबी मुक्त करने के अभियान में जुटी है. इसी क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है, जो गरीब हैं और अगर एक दिन भी काम न करें तो इनके घर में चूल्हा न जले. अब सरकार इन परिवारों को इनकम बढ़ाने का काम करेगी। इस अभियान के तहत अलीगढ़ के 20,500 परिवारों की गरीबी दूर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत इन परिवारों की पहचान की गई है. जिले में कुल 7,68,000 परिवार हैं.
जीरो पॉवर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत जिले के 12 ब्लॉकों में 20,500 गरीब परिवार मिले हैं. ये वे परिवार हैं जो रोजाना कमाते-खाते हैं और जिनके पास पक्के मकान नहीं हैं. एक दिन काम पर न जाने से इनके घर में चूल्हा जलना मुश्किल हो जाता है. इसी साल के अंत तक इन्हें राहत देने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. इसके लिए 18,526 परिवारों के फॉर्म भरवाए जा चुके हैं और बाकी 1,974 परिवारों के फॉर्म भी जल्द भरवाए जाएंगे.
सरकारी योजनाओं का लाभ देकर गरीब से उबारने का प्लानसीडीओ प्रखर सिंह ने जानकारी दी कि इन परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देकर गरीबी से उबारा जाएगा ताकि उनका जीवन सामान्य हो सके. इन परिवारों को पीएम आवास योजना, बच्चों को निशुल्क शिक्षा, यूनिफॉर्म, मिड डे मील, रोजगार परख प्रशिक्षण, आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज, घर में उज्जवला गैस कनेक्शन, श्रम विभाग की योजना में मनरेगा, कौशल विकास मिशन, शादी अनुदान आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. वर्ष 2025 के अंत तक इन परिवारों को खुशहाल बनाने की तैयारी हो रही है ताकि यूपी को गरीब मुक्त किया जा सके.
परिवारों का ऐसे किया जा रहा चयनसीडीओ प्रखर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर जनपद में एक जीरो पॉवर्टी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हर ग्राम पंचायत में 25 निर्धनतम परिवारों का चिन्हांकन किया जा रहा है. ये चिन्हांकन पंचायत सहायक, समूह सखी और आशा बहनों के माध्यम से कराया जा रहा है. अब तक जनपद में 20,500 से अधिक परिवार हम चिन्हित कर चुके हैं. इसमें नेक्स्ट एक वेरिफिकेशन का रहेगा. ये वेरिफिकेशन जो है पांच सदस्यीय टीम द्वारा किया जाएगा. इन पांच सदस्यों में वर्तमान प्रधान रहेंगे. पूर्व प्रधान रहेंगे. उस स्कूल के संबंधित गांव के हेडमास्टर रहेंगे। इनके द्वारा इन सभी निर्धनतम परिवारों की रैंकिंग के क्रम में एक वोटिंग किया जाएगा और जीसको तीन से ज्यादा वोट मिलेंगे, वो परिवार हमारी सूची में शामिल हो जाएगा. उसके बाद सरकार की योजनाएं हैं, जैसे आवास योजना है, राशन कार्ड है, फैम्ली आइडी है. जीतने भी हमारी अलग-अलग विभागों की योजनाएं चलती है और उनका लाभ इन परिवारों को दिलाया जाएगा.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 06:49 ISThomeuttar-pradeshUP में अब कोई नहीं रहेगा गरीब, बढ़ेगी इनकम, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान