Last Updated:January 17, 2025, 05:39 ISTUP Weather Alert: यूपी में शीतलहर के बीच ठंड का कहर जारी है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में बर्फीली हवाओं के चलते गलन बढ़ी है. यूपी में फिर छाएंगे बादलवाराणसी: यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का दौर जारी है. इस बीच फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जनवरी महीने में अगले सप्ताह फिर गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू होगा.फि लहाल शुक्रवार को भी पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को यूपी के पश्चिमी यूपी में गरज चमक के बीच बारिश के बौछार हो सकती है. इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा, गाजियाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, पीलीभीत, बरेली,बदायूं, कासगंज, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, उन्नाव, वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर में सुबह के वक्त कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा दिखाई दिया.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ19.3/11.4247आगरा14.2/11.063कानपुर19.0/10.095मेरठ13.5/9.097वाराणसी15.1/10.879
(नोट – यह आंकड़ा गुरुवार का है)
21 जनवरी से बदलेगा मौसम
वहीं, 18,19 और 20 जनवरी को भी यूपी में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 21 जनवरी से फिर यूपी में बारिश का दौर शुरू होगा. 22 जनवरी को भी पश्चिमी यूपी में बारिश होगी.
2 दिन में गिरेगा न्यूनतम तापमान
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में बर्फीली हवाओं के चलते गलन बढ़ी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा.
फतेहपुर रहा सबसे ज्यादा ठंड
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान फतेहपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, अन्य कई जिलों में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड किया गया.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 05:39 ISThomeuttar-pradeshयूपी में गरज चमक से साथ फिर होगी तेज बारिश, हाड़ कंपा देगी ये ठंड