Last Updated:January 16, 2025, 22:42 ISTAgra Latest News: यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस स्टेशन एक नेपाली युवक पहुंचा फिर जो हुआ जानकर हर कोई दंग रह जाएगा. नेपाली लड़का आगरा में पूर्व विधायक के घर नौकरी करता था.आगरा. यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है. जहां नेपाल से एक युवक आया था. युवक आगरा में ही एक पूर्व विधायक के घर नौकरी करता था. लेकिन एक रोज कुछ ऐसा होता है उसके साथ कि वह पुलिस स्टेशन में पहुंचता है और इंस्पेक्टर साहब से मिलकर बताता है कि उसके पास से 70 हजार रुपए थे जिन्हें ऑटो में बैठे कुछ लोगों ने लूट लिया. युवक की बात सुन तुरंत पुलिस टीम के साथ अफसर मौके पर पहुंचे. आइए जानते हैंं पूरा मामला.
दरअसल, आगरा में लोहामंडी थाना क्षेत्र के न्यू राजामंडी कालोनी में पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम का आवास है. उनके यहां पर रमन नाम का नौकर काम करता था. विगत 24 दिसंबर 2024 को ही वह नौकरी पर आया था. 13 जनवरी को कर्दम परिवार लोहड़ी के पर्व पर कार्यक्रम में व्यस्त था. इसी दौरान रमन अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से एक लाख रुपये चोरी कर ले गया.
अचानक स्पा सेंटर पहुंचे DSP, पीछे-पीछे आई महिला दरोगा, नजारा देख बोली- 4 युवतियों के साथ…
पूर्व विधायक कर्दम के घर एक लाख रुपये कैश चुराने के बाद रमन ने पहले तो शराब की एक महंगी बोतल खरीदी. 15 हजार रुपये कीमत का नया मोबाइल सेट भी लिया. शराब पीने के बाद वह वाटर वर्क्स पहुंचा था. वॉटर वर्क्स से रामबाग के लिए ऑटो किया. रामबाग पर ऑटो गैंग ने उसके पास बचे चोरी के 75 हजार रुपये लूट लिए.
रमन ने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की सूचना दी. लूट की सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला देवेंद्र दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों को भी पकड़ लिया. इधर मीडिया में रमन के साथ लूट की खबर प्रकाशित हुई. रमन का फोटो देखकर पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम ने इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे से संपर्क किया और बताया कि रमन उनके घर से एक लाख रुपये कैश चुराकर भागा है, इसके साथ लूट कैसे हो गयी?
सफेद रंग की लग्जरी कार में घूम रहे थे 6 युवक, देखते ही पुलिस ने रोका, सच जान भाग खड़े हुए अफसर
इसके बाद इंस्पेक्टर ने रमन को यह कहकर थाने बुलाया कि लुटेरे पकड़े गए हैं, वह थाने आकर अपने पैसे ले जाए. इंसपेक्टर ने यह भी कहा कि लूट की वारदात खुलने की खुशी में आपको पांच किलो मिठाई भी देंगे. पुलिस को अच्छे तरीके से बात करते रमन लपककर थाने आ गया. इधर पुलिस ने पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के परिजनों को बुला लिया. पूर्व विधायक के परिवार ने रमन की शिनाख्त कर ली.
अब रमन को लोहामंडी थाना पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है. वहां से उसे जेल भेजा जाएगा. एत्माउद्दौला पुलिस चुटकी लेते हुए कह रही है यह हमारे थाने का तो पीड़ित था और अब लोहामंडी का मुल्जिम बन गया है. पुलिस ने रमन को लूटने वाले ऒटो गैंग के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकार एत्माउद्दौला थाने की पुलिस ने दो वारदातों का खुलासा कर दिया है.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 22:42 ISThomeuttar-pradeshनेपाल से आगरा आया युवक, टशन में पहुंचा थाने, बोला- इंस्पेक्टर साहब…,