कैसे एक शीशी में कैद हुई हजार रातें, गल्फ कंट्रीज को महका रही कन्नौज की ये खुशबू

admin

Reliance Jio का मुनाफा बढ़कर हुआ ₹6,861 करोड़, रेवेन्यू 30000 करोड़ के पार

Last Updated:January 16, 2025, 21:34 ISTLatest Perfume Kannauj : विदेशी ब्रांड के मुकाबले इसमें शुद्धता ज्यादा है और इसकी खुशबू भी लंबे समय बनी रहती है.
X

शानदार खुशबू नाम है 1000 नाइट कन्नौज. गल्फ कंट्रीज में हमेशा से इत्र की ज्यादा खपत रही है और बात जब कन्नौज के इत्र की हो तो कहने की क्या. कन्नौज के इत्र पर खाड़ी के देश आंख बंद करके भरोसा करते आए हैं. कन्नौज के इत्र को नेचुरल तरीके से बनाया जाना, उसे खाड़ी के देशों में इतना पंसद किए जाने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. यही कारण है कि कन्नौज में बनने वाला इत्र बड़ी मात्रा में गल्फ कंट्रीज में डिमांड में रहता है.

हाल के दिनों में कन्नौज में अरबी नोट के आधार पर एक ऐसा इत्र तैयार हुआ है जो पूरी तरह से नेचुरल है. मार्केट में ये ‘थाउजेंड नाइट’ यानी ‘हजार रातों’ के नाम से बिक रहा है. ये खुशबू अपने आप में लाजवाब हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इस खास इत्र को तैयार करने के लिए चंदन का बेस प्रयुक्त हुआ है. इसमें व्हाइट मास्क और गुलाब का भी प्रयोग हुआ है. विदेशी ब्रांड में ये सात हजार रुपये में 30 ml मिलता है. जबकि कन्नौज के ‘थाउजेंड नाइट’ का रेट बहुत ही कम है. ये 500 रुपये में 10 ml उपलब्ध है.

क्या बोले व्यापारीइत्र व्यापारी शिवा त्रिवेदी बताते हैं कि मार्केट में केमिकल वाले परफ्यूम की भरमार है. ऐसे में कन्नौज के इत्र व्यापारियों का बाजार में टिके रहना कठिन हो गया है. शिवा के अनुसार, हम अपने इत्र को नेचुरल चीजों को तैयार कर रहे हैं. ऐसी ही एक खास खुशबू हम लोगों ने तैयार की है जिसका नाम ‘थाउजेंड नाइट’ है. विदेशी ब्रांड के मुकाबले इसमें शुद्धता का माप सबसे ज्यादा है. इसकी खुशबू लंबे समय तक कपड़ों पर बनी रहती है.
Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 21:34 ISThomeuttar-pradeshकैसे एक शीशी में कैद हुई हजार रातें, पूरे गल्फ को महका रही कन्नौज की ये खुशबू

Source link