‘उन्होंने देश के लिए जो किया…’ टीम इंडिया के दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास, दिल से दुखी थे कपिल देव

admin

'उन्होंने देश के लिए जो किया...' टीम इंडिया के दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास, दिल से दुखी थे कपिल देव



Team India: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. उनके इस फैसले से भारतीय क्रिकेट जगत में भगदड़ मच गई. चारो तरफ बस एक ही सवाल था कि आखिर उनके संन्यास की क्या वजह थी. कपिल देव ने खुलासा किया कि वह खुद इसके लिए दुखी थे. उन्होंने कहा अश्विन ने जो भी देश के लिए किया है उसके लिए वह दिल से दुखी थे और उनके अचानक रिटायरमेंट के फैसले से हैरान थे. 
भावुक हुए कपिल देव
कपिल देव ने गल्फ न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘अश्विन बहुत दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं. मुझे क्रिकेटर्स में ऐसा व्यवहार देखना काफी अच्छा लगता है. जब वह दौरे के बीच में संन्यास लेकर गए तो मुझे थोड़ा दुख हुआ. वह एक महान क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत ने तैयार किया और खेल को इतना बेहतर बनाया. लेकिन वह इंतजार कर सकते थे और इसे अलग तरीके से कर सकते थे. फिर भी, उन्होंने देश के लिए जो किया वह अविश्वसनीय है. दुख की बात है कि वह चले गए.’
कपिल देव ने अश्विन को किया था कॉल
1983 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने अश्विन को फोन लगाकर उनके रिटायरमेंट पर बात की थी. अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया था. जिसमें कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के कॉल लॉग दिख रहे थे. अश्विन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘अगर कोई मुझसे 25 साल पहले कहता कि मेरे पास एक स्मार्टफोन होगा और भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे करियर के आखिरी दिन कॉल लॉग इस तरह दिखेगा, तो मुझे तभी दिल का दौरा पड़ जाता. शुक्रिया सचिन और कपिल पाजी.’
ये भी पढ़ें… ‘मुझे द्रविड़ पसंद हैं…’ आर अश्विन को आई पूर्व कोच की याद, आलोचकों को दिया तीखा जवाब
शानदार रहा करियर
आर अश्विन का करियर बेहतरीन रहा. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे कारनामे किए जो शायद ही कोई भारतीय गेंदबाज करे. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लेकर संन्यास लिया. आंकड़ों के अनुसार, वह टेस्ट क्रिकेट और कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में सेवानिवृत्त हुए.



Source link