R Ashwin: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की हार से कोई भी मूव ऑन नहीं हो पा रहा है. एक तरफ बीसीसीआई एक्शन की तैयारी में है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. इस बीच भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने फैंस को तीखा जवाब दिया. ऐसे फैंस जो अपने फेवरेट प्लेयर्स के लिए दूसरे खिलाड़ियों को टारगेट करते नजर आते हैं. उन्होंने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर उदाहरण दिया. अश्विन का मानना है कि दो खिलाड़ियों के प्रशंसकों के बीच टकराव सोशल मीडिया पर घमासान से कम नहीं होता.
क्या बोले अश्विन?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘सोशल मीडिया पर फैंस की लड़ाईयां खतरनाक होती जा रही हैं. मैंने हमेशा कहा है, आइए क्रिकेट पर क्रिकेट के रूप में चर्चा करें, न कि किसी खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू की तरह. एक खिलाड़ी को ज़्यादा पसंद करने का मतलब यह नहीं है कि आप दूसरों को गाली देते रहें. ये प्रशंसक युद्ध एक नया चलन है.’
अश्विन ने दिया बेस्ट उदाहरण
अश्विन ने खुद को प्रशंसकों के स्थान पर रखकर बेस्ट उदाहरण पेश किया. उन्होंने कहा, ‘मैं सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा प्रशंसक था. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राहुल द्रविड़ के बारे में बुरा बोलूंगा. मुझे राहुल द्रविड़ भी पसंद हैं, लेकिन मुझे सचिन बहुत पसंद थे. और मैं अनिल भाई (अनिल कुंबले) को अपना आदर्श मानता हूं. मैं हरभजन सिंह को भी अपना आदर्श मानता हूं.’
ये भी पढ़ें… BCCI के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे गौतम गंभीर, प्लेयर्स को दिलवा रहे ये सजा! बोर्ड से की ये शिकायत
संन्यास ले चुके अश्विन
आर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. अश्विन के रिटायरमेंट पर जमकर कंट्रोवर्सी देखने को मिली. हालांकि, फिरकी मास्टर ने रिटायरमेंट का फैसला खुद का बताया. लेकिन उनके पिता के बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी.