Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट के मैदान में रन बनाने की ललक हर बल्लेबाज को होती है. मैदान पर कड़ी मेहनत कोई बल्लेबाज सेंचुरी के करीब पहुंचता है, लेकिन फिर 90 के बाद आउट हो जाना किसी गहरे जख्म से कम नहीं है. अब क्रिकेट के इतिहास का सबसे दर्दनाक नर्वस नाइंटीज देखें तो यह डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है, क्योंकि क्रिकेट के डॉन 1 रन से ट्रिपल सेंचुरी से चूके थे. आज के दौर में किसी भी बल्लेबाज के लिए इससे मूव ऑन होना काफी मुश्किल होगा.
ब्रैडमैन बने थे संकटमोचक
डॉन ब्रैडमैन को यूं ही नहीं ‘क्रिकेट का डॉन’ कहा जाता है, बल्कि उन्हें टीम का संकटमोचक कहें तो भी गलत नहीं होगा. ऐसा ही कुछ साल 1932 में डॉन ब्रैडमैन के साथ हुआ था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर रही थी. लेकिन एक छोर पर अंगद की तरह जमे थे ब्रैडमैन, जिन्होंने मैच की काया पलटकर रख दी.
विकेट की भीख मांग रहे थे गेंदबाज
अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 308 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में थी, भले ही अफ्रीका को एक छोर से लगातार विकेट मिल रहे थे. लेकिन गेंदबाज ब्रैडमैन से विकेट की 2 दिन तक भीख मांगते रह गए. ब्रैडमैन के बाद कप्तान बिल वुडफुल सबसे ज्यादा रन (82) बनाने में कामयाब हुए थे.
ये भी पढ़ें.. गजब का फर्जीवाड़ा… जसप्रीत बुमराह ने कर दिया भंडाफोड़, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टेंशन फ्री है स्टार गेंदबाज
कैसे चूक गए ब्रैडमैन?
एक समय में ब्रैडमैन अपनी ट्रिपल सेंचुरी से महज एक रन दूर थे. लेकिन इस दौरान वह क्रीज के दूसरे छोर पर थे. 11वें नंबर का बल्लेबाज गेंदो का सामना कर रहा था. 14वीं गेंद पर उस बल्लेबाज ने ब्रैडमैन को ट्रिपल सेंचुरी के लिए सिंगल देने की कोशिश की, लेकिन बदकिस्मती से आउट हो गया. इस तरह से ब्रैडमैन सबसे दर्दनाक नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. हालांकि, मुकाबले में उनकी 299 रन की पारी की बदौलत कंगारू टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया था.