Last Updated:January 16, 2025, 12:37 ISTFish Spa Disadvantages: फिश पेडिक्योर या फिश स्पा बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है, इसे करवाने से आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. फिश स्पा का इस्तेमाल लोग सुंदर दिखने और रिलैक्सेशन के लिए करते हैं. फिश स्पा एक तरह का ब्यूटी…और पढ़ेंX
फिश स्पा के नुकसान.
गाजियाबाद: आज के समय में लोग सुंदर और खूबसूरत दिखने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं. परफेक्ट लुक के लिए लाखों रूपए ब्यूटी ट्रीटमेंट पर खर्च कर देते हैं.स्पा और ब्यूटी पार्लर में फेसिअल, वैक्सिंग से लेकर पेडिक्योर जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं.आज के समय में फिश पेडिक्योर या फिश स्पा बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. मॉल से लेकर स्पा तक हर जगह आपको इसका ऑप्शन दिख जाएगा. लेकिन दुनिया के कई देशों में फिश स्पा बैन भी है.फिश पेडिक्योर दरअसल एक मसाज की तरह है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यह आपको मानसिक रूप से रिलैक्स भी करने का काम करता है.लेकिन फिश स्पा कराने से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं.
फिश स्पा के नुकसान-फिश स्पा का इस्तेमाल लोग सुंदर दिखने और रिलैक्सेशन के लिए करते हैं. फिश स्पा एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसको लोग स्किन को सॉफ्ट और बेहतर बनाने व पैरों को सुंदर दिखाने के लिए कराते हैं.इस स्पा में आपको एक पानी से भरे टैंक में अपने पैर डालने होते हैं. इस टैंक में मछलियां होती है.ऐसा कहा जाता है कि इस टैंक में मौजूद मछलियां आपके पैरों की डेड स्किन को खाती हैं और स्किन को सॉफ्ट और एक्सफोलिएट करने का काम करती हैं.लेकिन क्या जानते हैं कि ऐसा करवाने से आपको कई गंभीर नुकसान का खतरा भी रहता है. फिश स्पा की वजह से आप स्किन से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.1फिश स्पा कराने से आप सोरायसिस, एक्जिमा समेत एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.अगर मछलियां इन बीमारियों से संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद आपको काटती हैं, तो इसकी वजह से आपको इन बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.
2. स्किन इन्फेक्शन का खतराफिश स्पा कराने से आपको स्किन इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है. टैंक में मौजूद मछलियों के साथ तमाम तरह के बैक्टीरिया होते हैं.अगर आप इन बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं, तो आपको भी इन्फेक्शन का खतरा रहता है. यही कारण है कि फिश स्पा अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में बैन है.
3. स्किन टोन खराब होने का खतराफिश स्पा कराने से आपकी स्किन टोन भी खराब हो सकती है. सही तरीके से पेडिक्योर न होने पर आपकी स्किन रफ हो सकती है.इसकी वजह से आपकी स्किन बंपी और अनइवेन हो सकती है.
4. नाखून खराब होने का खतराफिश स्पा के दौरान आपके अंगूठे और नाखूनों को नुकसान हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि टैंक में मौजूद मछलियां आपके नाखूनों को बाईट कर लेती हैं. इसकी वजह से आपके नाखून खराब हो सकते हैं.
Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 12:37 ISThomelifestyleखूबसूरत दिखने के लिए अगर आप भी कर रहे हैं ये काम, तो हो जाएं सावधान,