Last Updated:January 16, 2025, 08:32 ISTGround Report: गंगा एक्सप्रेसवे पर युद्ध स्तर पर काम पूरा किया जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से हापुड़, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, हरदोई, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा.X
गंगा एक्सप्रेसवेमेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे से सफर करने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. लोकल-18 की टीम ने गंगा एक्सप्रेसवे का जायजा लिया और मेरठ के बिजौली मार्ग से होकर निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे तक पहुंची. यहां पुलों और सड़कों का 80% से 90% काम पूरा हो चुका है. संभावना है कि जल्द ही इस रोड पर गाड़ियां दौड़ते नजर आएंगे.
8 घंटे में मेरठ से प्रयागराजफिलहाल मेरठ से प्रयागराज पहुंचने में 12 घंटे से अधिक का समय लगता है. गंगा एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि यह दूरी अब मात्र 8 घंटे में तय की जा सकेगी. एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से प्रयागराज तक का सफर बेहद सुगम और तेज हो जाएगा.
इन शहरों से गुजरेगी एक्सप्रेसवेयह एक्सप्रेसवे मेरठ से हापुड़, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, हरदोई, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा. इसके अलावा, इसे इतनी आधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर इस पर प्लेन भी उतारे जा सकते हैं.
युद्ध स्तर पर चल रहा निर्माण कार्यपहले गंगा एक्सप्रेसवे को महाकुंभ 2025 से पहले शुरू करने की योजना थी. हालांकि, कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो पाया. अब उम्मीद है कि जल्द ही इसका काम पूरा होगा और संचालन शुरू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दिया है, और मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा भी निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
12 जिलों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवेगंगा एक्सप्रेसवे 12 जिलों को जोड़ते हुए लाखों यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर का अनुभव प्रदान करेगा. इनमें रायबरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, बदायूं, अमरोहा, और बुलंदशहर जैसे जिले शामिल हैं. यह परियोजना न केवल यात्रा का समय कम करेगी, बल्कि इन क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी. ऐसे में हर किसी को इस एक्सप्रेसवे का बेसब्री से इंतज़ार है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 10:22 ISThomeuttar-pradeshGanga Expressway: 8 घंटे में प्रयागराज, 120KM की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां