Last Updated:January 15, 2025, 23:45 ISTBahraich News : गेंद घर मैदान में लगा सस्ते से लेकर हजारों की कीमत वाले कपड़ों का बाजार कर रहा आकर्षित.X
बहराइच में लें कश्मीर के विंटर कलेक्शन कपड़े!बहराइच. शहर में इन दिनों कश्मीर से आई एक सेल धूम मचा रही है. इनके पास शॉल, स्वेटर और सदरी की अनेक वैरायटियां हैं. अगर कीमत की बात करें तो यहां आपको 400 से लगाकर लगभग 10 हजार रुपये तक की कीमत वाले कपड़े मिल जाएंगे. ये कपड़े दिखने में बहुत ही सुंदर और सर्दियों को रोकने वाले हैं. अगर आप भी चाहते हैं किसी कश्मीर आइटम की खरीदारी करना तो चले आइए बहराइच शहर के गेंदघर मैदान. यहां आपको कश्मीर से आए हुए लोग इन चीजों को बेचते हुए मिलेंगे.
लेडीज के लिए खास इस कश्मीरी सेल में महिलाओं के लिए खास कलेक्शन है. इसमें महिलाओं के शॉल, स्टॉल और स्वेटर समेत अनेक आइटम शामिल हैं. यहां सदरी के दीवानों के लिए एक से बढ़कर एक सदरी मिलेगी. अगर बात कलर और डिजाइन की करें तो यहां आप मनचाहे कलर पा जाएंगे. इनकी कीमत 300 रुपये से शुरू होकर हजारों तक है.
बस 31 जनवरी तकअगर आप भी कश्मीर की इस सेल से खरीदारी करना चाहते हैं तो 10 जनवरी से 31 जनवरी तक ही ये सेल लगेगी. गेंद घर मैदान में आपको खादी ग्रामोद्योग की ये प्रदर्शनी बड़े आराम से दिख जाएगी. यहां आप विंटर कपड़ों की सेल के साथ और भी कई आइटम बड़े आराम से ले सकते हैं. कश्मीरी सेल की ये दुकान सबसे लास्ट में कॉर्नर पर दिखाई देगी. ये दुकान कश्मीर से आए हिलाल अहमद चलाते हैं. ये सेल बहराइच में चार साल बाद लगी है. सर्दियों का मौसम पीक पर होने के बावजूद यहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 23:45 ISThomeuttar-pradeshशाल से सदरी तक सारे आइटम कश्मीरी, बहराइच में इतने साल बाद लगी ये सेल