Devdutt Padikkal Ravichandran help Karnataka to reach Vijay Hazare Trophy final by defeating Haryana | देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन ने मचाया गदर, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा कर्नाटक

admin

Devdutt Padikkal Ravichandran help Karnataka to reach Vijay Hazare Trophy final by defeating Haryana | देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन ने मचाया गदर, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा कर्नाटक



Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइल में हरियाणा को हरा दिया. वडोदरा में बुधवार (15 जनवरी) को खेले गए पहले मैच में उसने छह विकेट से जीत हासिल की. कर्नाटक के लिए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन स्मरण ने शानदार पारी खेली और टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचा दिया. अब 18 जनवरी को होने वाले फाइनल में टीम का मुकाबला विदर्भ या महाराष्ट्र की टीम से होगा.
पडिक्कल और स्मरण ने दिलाई जीत
हरियाणा के 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान और उसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में आउट हो गए. वह अंशुल कंबोज की गेंद पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. उनके बाद अनीश केवी 22 रन बनाकर आउट हो गए. 66 रन पर दो विकेट गिरने के बाद देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन स्मरन ने तीसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी.  पडिक्कल ने 113 गेंद पर 86 रन बनाए. उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. स्मरण ने 94 गेंद पर 76 रन की पारी खली. इस दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: पीसीबी को रोहित शर्मा का इंतजार, पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेंगे हिटमैन! क्या टीम इंडिया भी जाएगी?
कर्नाटक के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
कर्नाटक ने 47.2 ओवर में पांच विकेट पर 238 रन बनाकर हासिल कर लिया. क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 102 रन बनाने वाले देवदत्त और 21 वर्ष के स्मरण ने संयम से खेलकर अपने अर्धशतक पूरे किए. इससे पहले कर्नाटक के गेंदबाजों ने हरियाणा को बैकफुट में रखा जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिलाश शेट्टी ने 34 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 36 रन देकर दो और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से ‘संकटमोचक’ की छुट्टी, शतकवीर भी होगा बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं होगा सेलेक्शन!
किसी तरह 200 रन के पार पहुंचा हरियाणा
हरियाणा के लिए हिमांशु राणा (44 रन) और कप्तान अंकित कुमार (48 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद कोई साझेदारी नहीं बनी. अंतिम विकेट के लिए अनुज ठकराल और अमित राणा की जोड़ी द्वारा बनाए 39 रन की बदौलत टीम नौ विकेट पर 237 रन का सममानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.



Source link