Last Updated:January 15, 2025, 20:12 ISTSchool Closed: बढ़ते कड़के की ठंड को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के क्लासेज की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.School Closed: यूपी के इन जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.School Closed: कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. आगरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं अयोध्या में भी जिलाधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है.
आगरा में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 16 और 17 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की है. वहीं अयोध्या में 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 18 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की गई है. इस फैसले का उद्देश्य छोटे बच्चों को ठंड से बचाना है. आगरा और अयोध्या में शीतलहर का असर लगातार बढ़ रहा है. सुबह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है, और ठंड के कारण आम जन परेशान हैं.
इसके अलावा अयोध्या में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए समय में बदलाव किया गया है. अब ये कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगी. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आदेश जारी करते हुए विद्यालयों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. यह कदम अभिभावकों और छात्रों के लिए राहत लेकर आया है. प्रशासन ने अपील की है कि लोग ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें.
पीलीभीत में शीतलहर के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है. क्लास 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 16 और 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. रायबरेली में भी कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक स्कूल खुलेंगे. सभी प्राइमरी क्लास 8वीं तक के स्कूलों का भी समय बदल दिया गया है. डीएम के निर्देश पर बीएसए ने यह आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें…ITBP में नौकरी पाने का शानदार मौका, 10वीं, 12वीं करें आवेदन, 81100 मिलेगी सैलरीB.Tech की यहां से ली डिग्री, फिर मिली मैनेजमेंट ट्रेनी की नौकरी, अब SAIL में संभाल रहे ये अहम पद
First Published :January 15, 2025, 18:30 ISThomecareerयूपी के इन जिलों में बंद हुए स्कूल, 9वीं, 12वीं क्लासेज की टाइमिंग बदली