Last Updated:January 15, 2025, 16:15 ISTKumbh Mela News : महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं को खराब या मिलावटी भोजन से बचाने के लिए ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ का उपयोग किया जा रहा है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल…कुंभ मेला क्षेत्र में भोजन और पेय पदार्थों की मौके पर ही जांच कर रही है.महाकुंभ नगर: अगर आप प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ढाबों व होटलों में मिल रहे खाद्य एवं पेय पदार्थों की खराब क्वालिटी बेच रहे हैं तो सावधान हो जाइये… क्योंकि आप नप जाएंगे. सरकारी टीमें लगातार इनका क्वालिटी चैक कर रही हैं. ऐसा भी नहीं कि प्रोडक्ट को सीज किया जाएगा और उसे चैक करने के लिए किसी लैब में भेजा जाएगा.. इस प्रकिया के पूरे होने तक आप मौज में रहेंगे. इस मुगालते में तो कतई ना रहें. यहां प्रोडक्टस का हाथोंहाथ मोबाइल प्रयोगशाला से मौके पर ही परीक्षण किया जा रहा है. कोई भी गड़बड़ी न हो, इसके लिए ऐसा किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन और 25 सेक्टरों में बांटकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. हर सेक्टर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात हैं, जो खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कर रहे हैं. ऐसा सेक्टर 24 में संकट मोचन मार्ग पर स्थित कार्यालय से किया जा रहा है, ताकि बेहतर क्वालिटी के फूड यहां लोगों को मिल सकें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास तौर पर आदेश दिए हैं कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए बाकायदा सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं.
सहायक खाद्य आयुक्त सुशील कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को खराब या मिलावटी भोजन से बचाने के लिए ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ का उपयोग किया जा रहा है.
उनके मुताबिक, यह एक मोबाइल प्रयोगशाला है जो मेला क्षेत्र में भोजन और पेय पदार्थों की मौके पर ही जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि होटलों, ढाबों और छोटे खाद्य स्टॉल पर बन रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच की जा रही है तथा शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 16:15 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में बेचकर दिखाओ घटिया खाने-पीने का सामान, मोबाइल ही आपको पकड़ लेगा…