छक्के, चौके और रनों का अंबार… 3 दिन में टूटा हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड, 2 बल्लेबाजों ने मिलकर रच दिया इतिहास| Hindi News

admin

छक्के, चौके और रनों का अंबार... 3 दिन में टूटा हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड, 2 बल्लेबाजों ने मिलकर रच दिया इतिहास| Hindi News



IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है. कप्तान स्मृति मंधाना और घातक ओपनर प्रतिका रावल ने बल्ले से तबाही मचा दी. दोनों ने शतक के दम पर भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 403 रन टांग दिए. यह महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर है. टीम इंडिया ने 3 दिन में अपना रिकॉर्ड तोड़ा. 12 जनवरी को भारत ने इसी टीम के खिलाफ 370 रन बनाए थे, लेकिन अब यह आंकड़ा नीचे आ चुका है. 
भारत ने जीता टॉस
टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मंधाना और प्रतिका रावल इस सीरीज में प्रचंड फॉर्म में नजर आई हैं. दोनों इस बार भी आयरलैंड पर उतरते ही हावी हो गईं. दोनों के बीच 200+ की पार्टनरशिप देखने को मिली. मंधाना ने ताबड़तोड़ अंदाज में महज 70 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 80 गेंद में 7 छक्कों और 12 चौकों की मदद से रिकॉर्डतोड़ 135 रन की पारी खेली. 
प्रतिका ने भी ठोका शतक
मंधाना की दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत मिली. भारतीय टीम ने 30 ओवर से पहले ही 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. प्रतिका रावल ने भी आयरिश गेंदबाजों के छक्के छुड़ा डाले. उन्होंने 129 गेंद में 154 रन की पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. दोनों के दमदार शतकों की बदौलत भारत ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाया. टीम ने आयरलैंड के सामने 404 रन का लक्ष्य रखा है. 
ये भी पढ़ें.. स्मृति मंधाना ने 18 नंबर जर्सी की रखी लाज, विराट की तरह बना रहीं रिकॉर्ड्स, राजकोट में रचा इतिहास
मंधाना का सबसे तेज शतक
स्मृति मंधाना ने 135 रन की पारी में कई रिकॉर्ड्स बनाए. वह 10 शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर साबित हुईं. इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय महिलाओं में वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बना दिया है. उन्होंने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 80 गेंद में शतक जमाया था. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो सीरीज आयरलैंड का सीरीज में सूपड़ा साफ हो जाएगा.
 



Source link