स्मृति मंधाना ने 18 नंबर जर्सी की रखी लाज, विराट की तरह बना रहीं रिकॉर्ड्स, राजकोट में रचा इतिहास

admin

स्मृति मंधाना ने 18 नंबर जर्सी की रखी लाज, विराट की तरह बना रहीं रिकॉर्ड्स, राजकोट में रचा इतिहास



Smriti Mandhana: 18 नंबर की जर्सी की अहमियत हर किसी को पता होगी. भारतीय मेंस क्रिकेट में विराट कोहली किंग हैं तो महिला क्रिकेट में इस नंबर की जर्सी टीम इंडिया की क्वीन के हाथों में है. टीम इंडिया की महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना साल दर साल बेमिशाल होती जा रही हैं. मंधाना के बल्ले से रनों का तूफान जारी है, उन्होंने राजकोट में बल्लेबाजी करते हुए महिला क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड को दोहराकर इतिहास रच दिया है. मंधाना भारत की तरफ से महिला वनडे में 10 शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बन चुकी हैं. 
 



Source link