Virat Kohli Captaincy: 15 जनवरी 2022, ये वही तारीख है जब भारतीय क्रिकेट सन्नाटा छा गया था. जीत या हार नहीं, मुद्दा था कप्तानी. करोड़ों दिलों में बसने वाले विराट कोहली ने 2 साल पहले इसी तारीख को कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सभी को हिलाकर रख दिया था. कहीं-न-कहीं कोहली के शानदार करियर में कप्तानी टीस की तरह चुभती होगी. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बेइज्जती के बाद विराट की व्हाइट बॉल फॉर्मेट कैप्टेंसी पर सवाल उठे. इसके 3 महीने बाद ही कोहली ने टेस्ट में भी कप्तानी से किनारा कर लिया.
क्यों छोड़ी थी कप्तानी?
16 सितंबर 2021 वो तारीख थी जब विराट ने साफ किया था कि वह टी20 में कप्तानी नहीं करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया की हालत पतली नजर आई थी. कोहली ने इस बात का हवाला दिया था कि वह अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं. लेकिन बात कुछ और ही थी. सितंबर में टी20 और फिर दिसंबर में कोहली वनडे टीम के कप्तान नहीं रहे. जिसके बाद रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई थी. कप्तानी को लेकर विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अनबन भी देखने को मिली थी.
सौरव गांगुली ने रोका?
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा था कि कोहली से रेड बॉल फॉर्मेट की कैप्टेंसी न छोड़ने के लिए कहा गया था. जिसके लिए उन्हें समय भी दिया गया, लेकिन वह नहीं माने. लेकिन विराट का जवाब इसके विपरीत था. उनका कहना था कि किसी ने भी उन्हें कप्तानी न छोड़ने के लिए नहीं कहा बल्कि फैसले को स्वीकार कर लिया गया. इसके बाद टेस्ट में भी रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: CSK से लेकर MI तक… 6 कप्तान कंफर्म, 4 टीमों में उलझी गुत्थी, कौन संभालेगा RCB की कमान?
शानदार हैं कोहली के आंकड़े
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. भले ही कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी से चूके लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के क्रिकेट को पूरा बदलकर रख दिया था. टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को गहरे जख्म दिए और अपनी आक्रामकता से कंगारुओं को पापड़ बेलने पर मजबूर किया था. हालांकि, अब बीजीटी में हारने के बाद रोहित की कैप्टेंसी सवालों के घेरे में है. क्या विराट कोहली कप्तानी में वापसी करेंगे, यह एक सवालिया निशान है.