खौफ में थे यात्री, स्‍टेशन पर मचा रखा था लूटपाट, कोई कानून भी नहीं रोक पा रहा था, स्‍पेशल टीम ने चलाया ऑपरेशन…

admin

अब चुटकियों में होगा आतंकियों का खात्मा! सेना का ये 'छुटकू' तो कमला का है

Last Updated:January 15, 2025, 08:06 ISTIndian Railways Mathura station: मथुरा स्‍टेशन पर इनका आतंक था. यहां पहुंचने वाले यात्री खौफजदा थे. स्‍टेशन पर लूटपाट मचा रखी थी. कोई विरोध करने वाला नहीं था. स्‍वयं रेलवे ने भी इनके आगे घुटने टेक दिए थे. स्‍पेशल टीम ने इनको काबू में किया.
मथुरा. देश के कोने-कोने से मथुरा स्‍टेशन पहुंचते ही यात्री खौफजदा हो जाते थे. यहां आतंक का यह आलम हो गया था कि यात्री टिकट घर, पूछताछ केन्‍द्र या एफओबी तक जाने में कतराने लगे थे. स्‍टेशन पर लूटपाट मचा रखी थी. कोई विरोध करने वाला नहीं था. स्‍वयं रेलवे ने भी इनके आगे घुटने टेक दिए थे और मदद के लिए स्‍थानीय प्रशासन से गुहार लगाई. विभाग की ‘स्‍पेशल टीम’ स्‍टेशन पहुंची और ऑपरेशन चलाकर कई को पकड़कर साथ ले गयी.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मथुरा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार स्‍टेशन में बंदरों ने आतंक मचा रखा था. यात्रियों खाने पीने के अलावा बैग भी लेकर भाग जाते थे. इस वजह से यात्री परेशान हो रहे थे. कई बार यात्रियों को काट भी चुके हैं. बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम से मदद की गुहार लगाई.

रेलवे ने सिविल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर मथुरा जंक्शन पर बंदर पकड़ो अभियान चलाया गया. समस्या से निजात दिलाने के लिए बंदरों के लिए जाल रखा गया. जाल में कई बंदर फंस गए. इससे रेलवे स्टेशन पर बंदरों से परेशान यात्रियों को अब राहत मिल जाएगी.

नगर निगम की टीम ने जाल में फंसे बंदरों को पिजड़ों में बंद किया और साथ ले गए. बंदरों से परेशान यात्रियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई हैं. स्टेशन पर बंदर यात्रियों का सामान छीन ले जाते हैं. यही नहीं रेलवे स्टेशन पर पानी की टोटी तोड़ देते हैं. सुबह से शाम तक फुट ओवरब्रिज, टिकट घर, पूछताछ केंद्र आदि पर इनकी फौज खड़ी रहती है. हालांकि स्‍टेशनों पर बंदरों की समस्‍या देश के तमाम स्‍टेशनों पर है. भारतीय रेलवे लगातार इनसे निजात दिलाने का प्रयास कर रहा है. इस वजह से कई बार यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है. इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2025, 21:07 ISThomeuttar-pradeshखौफ में थे यात्री, स्‍टेशन पर मचा रखा था लूटपाट, कानून भी नहीं रोक पा रहा

Source link