बरेली से प्रयागराज के लिए बढ़ाई गई ट्रेन और बसें, महाकुंभ के लिए बढ़ाई गई सुविधा

admin

शादी के खिलाफ हुई मां, एक्ट्रेस को 'ड्रग एडिक्ट' बताकर तोड़ लिया नाता, अब...

Last Updated:January 14, 2025, 22:49 ISTMahakumbh Mela Prayagraj: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले को सफल बनाने और मेले में आने-जाने वाले लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए….बरेली: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसके लिए बरेली से महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे और बसों के जरिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसे लेकर परिवहन निगम ने सैटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. तीन शिफ्टों में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे और प्रयागराज जाने वाली बसों की जानकारी देंगे. इसके साथ ही साथ बरेली रीजन की 430 बसों को प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में भेजा जाएगा. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के संचालन की समय सीमा भी सुनिश्चित की जाएगी.

प्रयागराज जाने वाली बसों को बरेली के हर रीजन से संचालित किया जाएगा जिनमें मुख्य स्नान पर्व पर बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की बसें चलाई जाएंगी. दूसरे चरण में 25 जनवरी को 430 बसें प्रयागराज भेजी जाएंगी. पौष पूर्णिमा पर सोमवार को 32 बसें प्रयागराज के लिए रवाना हुईं और मंगलवार को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मुख्य स्नान पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.

आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि हर रोज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज की बसें मौजूद रहेंगी. मुख्य स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा बरेली से प्रयागराज जाने के लिए कुछ ट्रेनों की व्यवस्था हैं जिनमें नौचंदी, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस और त्रिवेणी की ट्रेनें उपलब्ध हैं. वहीं सहारनपुर से आने वाली 14,242 नौचंदी एक्सप्रेस रात 12.42 बजे बरेली से रवाना होकर सुबह 8.46 बजे प्रयागराज पहुंचती है. इसके साथ ही साथ जम्मू कश्मीर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर रेलवे ने एक दिन के लिए विशेष ट्रेन चलाई है जो 24 जनवरी शुक्रवार को माता वैष्णों देवी कटरा से फाफामऊ तक 3.50 बजे चलेगी और पठानकोट, जालंधर लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर और मुरादाबाद शाम 7.32 बजे बरेली पहुंचेगी. यहां से लखनऊ रायबरेली रुकते हुए सुबह 4:25 बजे फाफामऊ स्टेशन पहुंचेगी जो प्रयागराज का नजदीकी स्टेशन है.

साथ ही साथ 14229 प्रयागराज संगम योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का 14 और 16 जनवरी, 14230 योगनगरी प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का 13 और 15 जनवरी, 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस 14 से 17 जनवरी और 14308 बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक फाफाम‌ऊ स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव लेकर प्रयागराज जाएगी.

आरएम दीपक चौधरी ने कहा कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को सफलतापूर्वक ले जाने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि बसों के सुगम संचालन पर नियंत्रण करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं. इसके अलावा रविवार से पुराने और सैटेलाइट बस अड्डे पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इन पर 27 फरवरी तक तीन शिफ्टों में कर्मचारी 24 घंटे डयूटी पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने वाली बसों के समय की जानकारी देंगे.

सुगम संचालन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूमप्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले को लेकर काफी अधिक मात्रा में भक्ति दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं. बरेली से महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओ के लिए परिवहन निगम ने सैटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. जिनमें तीन शिफ्टों में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे और प्रयागराज जाने वाली बसों की जानकारी देंगे. साथी साथ बरेली रीजन की 430 बसों को प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में भेजा जाएगा.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2025, 22:49 ISThomeuttar-pradeshबरेली से प्रयागराज के लिए बढ़ाई गई ट्रेन और बसें, महाकुंभ के लिए बढ़ी सुविधा

Source link