RCB new star Jacob Bethell is creating havoc rained runs in Australia bowlers Melbourne Renegades BBL | कोहराम मचा रहा RCB का नया स्टार, ऑस्ट्रेलिया में कर दी रनों की बारिश, रहम की भीख मांगने लगे बॉलर्स

admin

RCB new star Jacob Bethell is creating havoc rained runs in Australia bowlers Melbourne Renegades BBL | कोहराम मचा रहा RCB का नया स्टार, ऑस्ट्रेलिया में कर दी रनों की बारिश, रहम की भीख मांगने लगे बॉलर्स



RCB Jacob Bethell: आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जैकब बेथेल को खरीदकर हैरान कर दिया था. उसने विल जैक्स की जगह बेथेल पर बोली लगाई. इससे सभी हैरान हो गए. फैंस आरसीबी की आलोचना करने लगे. हालांकि, टीम का यह फैसला अब सही साबित हो रहा है. बेथेल अपने बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. बेथेल को आरसीबी ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा.
जैकब बेथेल ने मचाया धमाल
बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए जैकब बेथेल ने आखिरकार अपनी क्षमता दिखाई है. उन्होंने अपनी टीम के लिए जरूरी मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी की झलकियां दिखाई थीं, लेकिन उनका असली रुप मंगलवार को देखने को मिला. बेथेल ने होबार्ट हरिके्नस के गेंदबाजों को बुरी तरह धोया.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सफेद ब्लेजर क्यों पहनते हैं खिलाड़ी? जान लीजिए पूरी कहानी
चौके-छक्कों की कर दी बारिश
रेनेगेड्स को शुरुआती तीन झटके लगे. जोश ब्राउन 6, मार्कस हैरिस 1 और जैक फ्रेजर मैकगर्क 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जैकब बेथेल ने अकेले ही गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाए. उन्होंने 50 गेंद पर 87 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके और 4 छक्के लगाए. टिम साइफर्ट ने 23 गेंद पर 24 और विल सदरलैंड ने 14 गेंद पर 15 रन बनाए.
 
 
— KFC Big Bash League (@BBL) January 14, 2025
 
ये भी पढ़ें: हारकर भी ‘चैंपियन’ बने जसप्रीत बुमराह, मिल गया बड़ा अवॉर्ड, हाथ मलते रह गए पैट कमिंस
बेथेल की टीम नहीं जीती
बेथेल ने खुद ही मामले को अपने हाथ में लिया और हरिकेन्स की गेंदबाजी आक्रमण पर हमला कर दिया. उन्होंने हमला किया और कुछ बड़े हिट लगाए. इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस को भी जमकर धो डाला. मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 6 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच को जीत लिया.



Source link