Will Gautam Gambhir favorite player become captain after Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal or Rishabh Pant in Race | रोहित शर्मा के बाद गौतम गंभीर का फेवरेट प्लेयर बनेगा कप्तान? शुभमन गिल या ऋषभ पंत का नहीं है नाम

admin

Will Gautam Gambhir favorite player become captain after Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal or Rishabh Pant in Race | रोहित शर्मा के बाद गौतम गंभीर का फेवरेट प्लेयर बनेगा कप्तान? शुभमन गिल या ऋषभ पंत का नहीं है नाम



Team India Next Captain: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर तलवार लटके हुए हैं. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी नए कप्तान की तलाश में जुट गए हैं. पहले कहा जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह टीम के फ्यूचर कैप्टन हैं, लेकिन अब उनके नाम पर सभी एकमत नहीं हो रहे.
कब तक कप्तान रहेंगे रोहित शर्मा?
मुंबई में हाल ही में बीसीसीआई की समीक्षा बैठक के दौरान चर्चा किए गए कई विषयों में से एक टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भविष्य का भारतीय कप्तान था. रोहित शर्मा ने चयनकर्ताओं से कहा कि जब तक बोर्ड उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं कर देता, तब तक वह कप्तान बने रहेंगे. हालांकि, एक ताजा मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने रोहित की कप्तानी के विकल्प की पहचान की, लेकिन वे आपस में उलझ गए.
रोहित के फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन
रविवार को यह बात सामने आई थी कि रोहित ने चयनकर्ताओं से यह कहकर गेंद बीसीसीआई के पाले में डाल दी कि जब तक बोर्ड टेस्ट और वनडे में अगला कप्तान नहीं चुन लेता, तब तक वह कप्तान बने रहेंगे. 37 वर्षीय रोहित के फॉर्म ने चयनकर्ताओं को चिंतित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी का पूरा समर्थन करेंगे. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे में कप्तान बने रहेंगे, जबकि चयनकर्ता टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भविष्य पर फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें: ​खुलासा: बंदूक लेकर कपिल देव को मारने पहुंच गए थे युवराज के पिता, हैरान कर देगा कारण
दो खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार
सोमवार को दैनिक जागरण की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि समीक्षा बैठक के दौरान रोहित से जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना पर चर्चा हुई. इस दौरान बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सभी चिंतित दिखे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में लगातार 5 टेस्ट मैच खेले थे. वह आखिरी टेस्ट के दौरान अनफिट हो गए और दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. भारत सिडनी टेस्ट में हार गया. हालांकि, जब चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में अगला कप्तान बनाने का फैसला किया, तो गंभीर ने यशस्वी जायसवाल का समर्थन किया.
ये भी पढ़ें: 6 मैच में 5 शतक…नहीं थम रहा तिहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर का तूफान, बना दिया महारिकॉर्ड
पंत के पास कप्तानी का अनुभव
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का नेतृत्व करने वाले ऋषभ पंत ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उस सीरीज के लिए बनाए गए कप्तान केएल राहुल चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे. वहीं, यशस्वी के पास अभी कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. अब देखना है कि चयनकर्ता और हेड कोच के बीच किसके नाम पर आम सहमति बनती है.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, सलमान खान के ‘बिग बॉस’ शो में हुआ ऐलान
सूर्यकुमार यादव वनडे कप्तान होंगे?
रोहित द्वारा टी20 विश्व कप समाप्त होने के बाद इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद पिछले साल जुलाई में सूर्यकुमार को भारत का टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, उनकी जगह वनडे टीम में अभी तक पक्की नहीं हो पाई है. इस कारण 50 ओवर के क्रिकेट में उनका कप्तान बनना मुश्किल है. चयनकर्ता बुमराह को ही वनडे का भी कप्तान बनाना चाहते हैं. इसके अलावा मैनेजमेंट एक ऐसा उपकप्तान बनाएगा जो बुमराह को आराम दिए जाने पर कप्तानी कर सके. ऑस्ट्रेलिया में पैट कमिंस के साथ ऐसा ही होता है.



Source link