Last Updated:January 13, 2025, 09:19 ISTMau: सही सब्जेक्ट का सेलेक्शन यूपीएससी की तैयारी के लिए बहुत जरूरी है. खुद ये परीक्षा पास करके एसडीएम पद पर तैनात ऑफिसर से आज हम इस बारे में जानकारी हासिल करेंगे. जानते हैं कि सब्जेक्ट सेलेक्शन कैसे होना चाहिए. मऊ. यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और विषय का चयन करने में कोई कंफ्यूजन हो रहा है तो हम आपकी मदद कर देते हैं. इस बारे में हमने ऐसे अधिकारी से बातचीत की है जो एसडीएम पद पर तैनात हैं, इस फील्ड का अनुभव रखते हैं और ऐसी सलाह देंगे जो कारगर होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी है. तो अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और विषय चयन करने में कोई परेशानी हो रही है तो यहां अपनी समस्या का हल देख सकते हैं.
विषय का चयन बहुत जरूरीयूपीएससी की तैयारी करते समय विषय का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण होता है. लोकल 18 से बात करते हुए एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी बताते हैं कि जब वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे उस समय उन्होंने सोशियोलॉजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय को ऑप्शनल चुनकर शुरुआत की थी. वे बताते हैं कि ग्रेजुएशन में उनका कोई ऐसा सब्जेक्ट नहीं था जो यूपीएससी की तैयारी करते समय ऑप्शनल विषय में चयन किया जा सके. ग्रेजुएशन में कोई ऐसा सब्जेक्ट ना होने की वजह से उन्होंने सोशियोलॉजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय को चुना.
पहले विषय को गहराई से समझ लेंयूपीएससी की तैयारी के लिए विषय चुनते समय पहले उसकी किताबें ठीक से देख लें, सिलेबस समझ लें और गहराई से विषय की जानकारी करने के बाद ही निर्णय लें. ऊपरी तौर पर किताब पलटना या किसी की देखा-देखी विषय चुनना ठीक नहीं रहता है. कई बार कैंडिडेट्स ये देखते हैं कि स्कोरिंग विषय कौन सा है और सब वही ले रहे हैं तो खुद भी वही ले लेते हैं पर ये तरीका गलत है. जिस विषय में रुचि नहीं होगी उसे न लंबे समय तक पढ़ पाएंगे और न उसमें स्कोर कर पाएंगे. इसलिए अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को देखते हुए विषय का चुनाव करें.
तैयारी के समय सोशल मीडिया से दूरी जरूरीविषय चुनाव के बाद जब तैयारी शुरू करें तो सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. ये आपको भ्रमित कर सकती है. हालांकि कई बार इन पर कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं जो तैयारी में मदद करते हैं, अगर आप भी सोशल मीडिया की मदद से तैयारी कर रहे हैं तो खुद के प्रति स्ट्रिक्ट रहें. केवल वही विंडो खोलें जो पढ़ाई के लिए उचित है, बाकी एप्लीकेशन डिलीट कर दें. इससे आप भटकेंगे नहीं. ठीक से पढ़ाई की जाए तो दिन में 6 से 7 घंटे की तैयारी में भी एग्जाम पास किया जा सकता है. एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी ने भी दिन में 6-7 घंटे पढ़ाई करके ही यूपीएससी परीक्षा पास की थी.