Last Updated:January 13, 2025, 05:58 ISTVrishabh Rashi: काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने वृषभ राशि वालों को लेकर बताया कि आज आपके करियर और कार्यक्षेत्र में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. आज आप अपने बिजनेस के किसी रुके हुए डील को फाइनल कर सकतें हैं. इससे आपको सीधा फायदा होगा.वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 13 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन आद्रा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों का यह योग वृषभ राशि के जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा. ग्रहों की चाल ऐसा संकेत दें रहे है कि इस दिन वृषभ राशि वालो के पुराने रुके काम पूरे होंगे.आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन बिजनेस,करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 13 जनवरी का दिन लव लाइफ के लिहाज से वृषभ राशि वालों के लिए काफी अच्छा होगा. आज आप अपने किसी खास दोस्त जिसे आप लंबे समय प्रपोज करने की सोच रहे थे. उनसे आज के दिन आप अपने दिल की बात कह सकतें है. इसके अलावा आज जिनकी लव लाइफ में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. उन विवादों पर भी ब्रेक लग सकता है.
निवेश से मिलेगा फायदा
आज के दिन वृषभ राशि वालो के वो पुराने रुके काम भी पूरे होंगे, जिस काम के लिए वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आज आपको अपने खर्च पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा. वरना आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो सकती है. आज का दिन आप किसी एफडी या शेयर बाजार में निवेश कर सकतें है. लंबे समय बाद आपको इसका फायदा मिलेगा.
उधार देने से बचें
वहीं, बात यदि वृषभ राशि वालो के करियर की करें तो आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. आज आप अपने बिजनेस के किसी रुके हुए डील को फाइनल कर सकतें है. इससे आपको सीधा फायदा होगा. व्यापार के लिहाज से भी आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. आज के दिन आप बस किसी को पैसा उधार देने से बचें.
वृषभ राशि वाले करें यह उपाय
आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग क्रीम या सफेद है. आज के दिन आप घर से अपने कार्यक्षेत्र पर जाते समय शिवलिंग पर दूध और गंगा जल मिलाकर ॐ नमः शिवाय के मंत्र के जाप के साथ अर्पण करें. आपके सारे काम बन जाएंगे.