Last Updated:January 13, 2025, 05:01 ISTZ Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं. 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. यह ज़ेड-मोड़ सुरंग चीन और पाकिस्तान से सटे मोर्चे में सैनिकों और भारी हथियारों…और पढ़ेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं. यह सुरंग सामरिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है, जिसका लद्दाख क्षेत्र को सालभर सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करना है. इस सुरंग का उद्घाटन क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी में एक नई क्रांति ला सकता है, खासकर सर्दियों के मौसम के लिए… इसके साथ ही, यह क्षेत्र के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
पीएम मोदी की इस यात्रा के मद्देनजर पुंछ जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासतौर से जिले के मुख्य मार्गों पर खास नाके लगाए गए हैं, जहां सभी वाहनों की जांच की जा रही है. यह सुरक्षा-व्यवस्था इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुंछ भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास स्थित है. यहां पिछले कुछ समय में आतंकवादी गतिविधियां भी देखने को मिली हैं.
ऐसे में यहां संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है. प्रमुख चौराहों पर चेकपॉइंट्स स्थापित किए गए हैं. यहां से गुजरने वाली गाड़ियों और लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. वहीं ड्रोन और हवाई निगरानी के साथ-साथ तकनीकी उपकरणों से लगातार निगरानी की जा रही है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सुरंग के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया था और सोनमर्ग में इसका निरीक्षण किया. उन्होंने सुरंग की खूबसूरत तस्वीरें और एरियल व्यू सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.
More photos from the air of the area around the tunnel. pic.twitter.com/NdAToNGCW3
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 11, 2025