IPL 2025 Date indian premier league dates have been announced final will be held in Kolkata note the Schedule | IPL 2025 Date: आईपीएल की तारीखों का हो गया ऐलान, कोलकाता में होगा फाइनल, नोट कर लें डेट

admin

IPL 2025 Date indian premier league dates have been announced final will be held in Kolkata note the Schedule | IPL 2025 Date: आईपीएल की तारीखों का हो गया ऐलान, कोलकाता में होगा फाइनल, नोट कर लें डेट



IPL 2025 Date: दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार टूर्नामेंट 23 मार्च को शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने मुंबई में बीसीसीआई की विशेष सालाना बैठक (एसजीएम) के बाद इस बात की जानकारी दी.
कब होगा फाइनल?
राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि उद्घाटन मैच की तारीख 23 मार्च है. वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अुसार,  25 मई को फाइनल की तारीख तय कर दी गई है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब आरसीबी और सीएसके आमने-सामने थे और फाइनल 26 मई को हुआ था जिसमें केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी.  दूसरी ओर, स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 
 
#WATCH | Mumbai: BCCI Vice President Rajeev Shukla says, “Devajit Saikia elected new BCCI secretary and Prabhtej Singh Bhatia elects as BCCI treasurer…IPL is going to start from 23rd March…” pic.twitter.com/Jd6x7U8Hou
— ANI (@ANI) January 12, 2025
 
ये भी पढ़ें: ​’ऐसे लोग काफी कम होते हैं…’, धोनी को कोसने वाले युवराज सिंह के पिता के बदले सुर, तारीफों के बांधे पुल
बीसीसीआई की बैठक में बड़े फैसले
आज की बीसीसीआई की बैठक में नए कोषाध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. देवजीत सैकिया नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया नए कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के स्थल को लेकर भी लगभग स्पष्टता आ गई है. इसके अलावा आईपीएल ने एक साल के लिए एक नए आयुक्त की नियुक्ति की घोषणा की है. 18-19 जनवरी को निर्धारित अगली बैठक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम का चयन करने पर केंद्रित होगी.
ये भी पढ़ें: 122 मीटर का छक्का…जिसे RCB ने किया रिजेक्ट उसने मचाई तबाही, 10 सिक्स लगाकर उड़ाए होश, Video
सऊदी अरब में हुई थी नीलामी
सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों को 639.15 करोड़ रुपये में बेचा गया. अधिकांश 10 टीमों ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने के बाद अपने दस्तों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिककर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, इसके बाद श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) रहे. इस बीच, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी बिना बिके रहे, उन्हें कोई भी बोली नहीं मिली.




Source link