कन्नौज स्टेशन में निर्माणाधीन लेंटर भरभरा कर गिरा, 25 मजदूर घायल, बंदरों को लेकर जताई जा रही यह आशंका

admin

इस राज्य में अग्निवीरों को नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, 5 लाख तक का लोन भी

Last Updated:January 12, 2025, 17:50 ISTKannauj Station News: जब सरकार सभी चीजों के लिए नियम बनाती है और उसी की तरफ से कोई लापरवाही होती है तो यह बड़ी खबर बन जाती है.कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कल स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से करीब 25 लोग घायल हो गए. 14 लोगों का इलाज कन्नौज जिला अस्पताल में चल रहा है. सबकी हालात सामान्य है. 9 लोगों को गंभीर चोट लगी थी उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल पर काम कर रहे मिस्त्री और लेबरों ने बताया कि सब ठीक चल रहा था, अचानक से लेंटर गिर गया. गनीमत रही कि जाल पड़ गया था, जिस कारण सभी लोग उस जाल पर ही गिरे. अगर जाल नहीं होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. एक घायल मिस्त्री ने बताया कि जब से सटरिंग का काम शुरू हुआ है यहां बंदर लगातार सटरिंग हटा रहे थे. बंदरों के इस कारनामे को लोग दैवी आपदा का संकेत मान रहे थे.

क्या था मामलाकल दोपहर करीब 2 बजकर 25 मिनट पर यह हादसा हुआ. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यहां निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जा रहा है कि यहां एक कार्यालय बनना था जिसका लेंटर पड़ रहा था और तभी अचानक यह हादसा हो गया. प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को रेफर कर दिया गया.

क्या बोले साइड इंजीनियरलोकल 18 से बात करते हुए साइड इंजीनियर सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हम लोग ऊपर ढ़लाई का काम कर रहे थे तभी अचानक से एक आवाज हुई और हम लोग नीचे गिर गए. मुझे भी चोंटे लगी. इसके बावजूद हमने अपने कई अपने साथियों को मलबे से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि हम लोग जबसे यहां काम कर रहे हैं यहां बंदर लगातार सटरिंग को हिलाते हटाते दिखते थे और काम नहीं करने देते थे.

क्या बोले घायल मजदूरघायल मजदूर ने बताया कि हम लोग ऊपर काम कर रहे थे. जैसे सब गिरने लगा हम लोग एक दूसरे को पकड़ने लगे ताकि एक दूसरे को सहारा मिले. अगर जाल नहीं लगा होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

क्या बोले डॉक्टरलोकल 18 से बात करते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि कल हादसे में कुल 25 लोग आए थे, जिनमें 14 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्तिथि सामान्य है. बाकी 9 लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है.

Source link