122 Metres Monstrous Six RCB Rejected Glenn Maxwell scored 90 runs in 52 balls hit 10 sixes Video Watch | 122 मीटर का छक्का…जिसे RCB ने किया रिजेक्ट उसने मचाई तबाही, 10 सिक्स लगाकर उड़ाए होश, Video

admin

122 Metres Monstrous Six RCB Rejected Glenn Maxwell scored 90 runs in 52 balls hit 10 sixes Video Watch | 122 मीटर का छक्का...जिसे RCB ने किया रिजेक्ट उसने मचाई तबाही, 10 सिक्स लगाकर उड़ाए होश, Video



Glenn Maxwell 122 Metres Monstrous Six: बिग बैश लीग (BBL) में एक ऐसा छक्का लगा जिसने सभी को दंग कर दिया. मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने 122 मीटर का विशाल छक्का लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे जाने वाले मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिटेन नहीं किया और टीम से बाहर कर दिया.
मैक्सवेल ने लगाए 10 छक्के
स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटके झेले और 50 रन पर ही आधे विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम कम स्कोर पर सिमट जाएगी, लेकिन मैक्सवेल ने मैदान पर उतरते ही तूफान सा खड़ा कर दिया. इस मैच में मैक्सवेल ने 52 गेंदों में 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 173.08 का रहा.
ये भी पढ़ें: राजकोट में रनों की बारिश…भारत ने वनडे क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, जेमिमा रोड्रिग्ज ने रचा इतिहास
122 मीटर के छक्के ने किया हैरान
इस पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट 122 मीटर का विशाल छक्का था, जिसे उन्होंने केन रिचर्डसन की गेंद पर लगाया. रिचर्डसन ने लेंथ बॉल डाली और मैक्सवेल ने इसका फायदा उठाते हुए अपने बाएं पैर को हवा में उठाया और गेंद को गहराई से मिड विकेट के ऊपर से बाहर भेज दिया. सभी दर्शक बस मैक्सवेल की इस शानदार पारी को देखते रह गए. मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 165 रन बनाए.
 

— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2025
 
ये भी पढ़ें: ​’ऐसे लोग काफी कम होते हैं…’, धोनी को कोसने वाले युवराज सिंह के पिता के बदले सुर, तारीफों के बांधे पुल
मैक्सवेल ने अकेले ही पारी को संभाला
मेलबर्न डार्बी में जरूरी मुकाबले में स्टार्स ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन मैक्सवेल अकेले ही सेना की तरह डटे रहे और उनकी 90 रनों की पारी की बदौलत टीम ने 165 रन बनाए. मेलबर्न रेनेगेड्स के चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.



Source link