Yograj Singh who Blamed MS Dhoni for Yuvraj retirement did a U-turn praised former Indian Captain | ‘ऐसे लोग काफी कम होते हैं…’, धोनी को कोसने वाले युवराज सिंह के पिता के बदले सुर, तारीफों के बांधे पुल

admin

Yograj Singh who Blamed MS Dhoni for Yuvraj retirement did a U-turn praised former Indian Captain | 'ऐसे लोग काफी कम होते हैं...', धोनी को कोसने वाले युवराज सिंह के पिता के बदले सुर, तारीफों के बांधे पुल



Yograj Singh vs MS Dhoni: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपने रुख में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने धोनी को अपने बेटे के करियर खत्म करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. अब यू-टर्न लेते हुए पूर्व कप्तान की खुलकर तारीफ की है. उन्होंने मैदान पर धोनी के फैसलों को शानदार बताया और उन्हें प्रेरणादायक कप्तान बताया.
योगराज सिंह ने क्या कहा?
यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदीश को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा, ”मैं धोनी को एक बहुत ही प्रेरित कप्तान के रूप में देखता हूं, जो लोगों को क्या करना है, यह बता सकता है. धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़ सकता था और गेंदबाजों को बता सकता था कि कहां गेंदबाजी करनी है.”
‘वह एक निडर व्यक्ति’
योगराज सिंह ने कहा, ”मुझे उनके बारे में जो सबसे ज्यादा पसंद आया, वह यह था कि वह एक निडर व्यक्ति थे. अगर आपको याद हो तो ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मिचेल जॉनसन ने ग्रिल पर मारा था और वह एक भी इंच नहीं हिले थे. वह वहीं खड़े रहे और अगली गेंद पर उन्होंने छक्का मारा. ऐसे लोग काफी कम होते हैं.”
ये भी पढ़ें: राजकोट में रनों की बारिश…भारत ने वनडे क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, जेमिमा रोड्रिग्ज ने रचा इतिहास
धोनी पर लगाया था बड़ा आरोप
2024 में जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में योगराज ने कहा था कि वह धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने धोनी को अपने बेटे के संन्यास के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था, ”मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा. उसे अपने चेहरे में आईने में देखना चाहिए. वह एक बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन मेरे बेटे के साथ उन्होंने जो किया है, सब कुछ अब सामने आ रहा है. इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता. मैंने जीवन में दो काम कभी नहीं किए हैं – पहला, मैंने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं किया जिसने मेरे साथ गलत किया हो, और दूसरा, मैंने अपने जीवन में कभी उन्हें गले नहीं लगाया है, चाहे वे मेरे परिवार के सदस्य हों या मेरे बच्चे.”
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT, देखें स्क्वॉड
धोनी-विराट पर लगाए थे आरोप
योगराज ने कहा था कि कैंसर के बाद युवराज सिंह आसानी से कुछ और साल खेल सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि एमएस धोनी और बाद में विराट कोहली ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया था. हालांकि, अब उन्होंने अपने रुख में बदलाव किया है और एमएस धोनी की कप्तानी क्षमताओं की सराहना की है.



Source link