Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. महाकुंभ पर्व में लोग अपने परिवार के सुख समृद्धि के साथ-साथ ही देश के तरक्की और आगे बढ़ने के लिए दुआ आशीर्वाद करेंगे. इस मेले में 251 कुंड का हवन कुंड बनाया गया है. जहां पूरे 1 महीने देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु संगम में स्नान करने के बाद सामूहिक हवन कुंड में शामिल होकर जीवन की मोक्ष प्राप्ति के लिए वरदान मांगेंगे. इसके साथ ही पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लाने के लिए भी हवन कुंड पर हवन पूजा कर प्रार्थना करेंगे.
हवन कुंड को लेकर मेवाराम ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर पूरी जगह न होने के कारण केवल 251 हवन कुंड यज्ञ हो रहा है. 14 जनवरी से 12 फरवरी तक 1 महीने तक कार्यक्रम चलेगा. जिसमें हजारों यजमान शामिल होंगे और 300 से अधिक ब्राह्मण उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक कुंड पर अपनी पत्नी के साथ यजमान बैठेंगे. चारों वेदों का पाठ भी किया जाएगा. बाल्मीकि रामायण पाठ, अध्यात्म रामायण पाठ, रामचरितमानस पाठ, हनुमत गायत्री का जाप होगा. यह श्री हनुमान महायज्ञ है. जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य का एक संकल्प है कि पाक अधिक जो कश्मीर है उसको प्राप्त करने के लिए यह यज्ञ हो रहा है. 15 जनवरी को कलश यात्रा के साथ यह हनुमत यज्ञ शुरू होगा.
अधिक पढ़ें …