devajit saikia confirm to be elected as new bcci secretary after jay shah prabhtej singh bhatia treasurer | BCCI सचिव के रूप में जय शाह को कौन करेगा रिप्लेस? कन्फर्म हो गया नाम, ट्रेजरर भी तय

admin

devajit saikia confirm to be elected as new bcci secretary after jay shah prabhtej singh bhatia treasurer | BCCI सचिव के रूप में जय शाह को कौन करेगा रिप्लेस? कन्फर्म हो गया नाम, ट्रेजरर भी तय



BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड के नए सचिव की जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी. जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद से यह पद खाली है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की रविवार को होने वाली विशेष आम बैठक (SGM) में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को आधिकारिक तौर पर क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा. बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) अचल कुमार जोती ने सूची को जब अंतिम रूप दिया तो सैकिया और प्रभतेज रिक्त पदों के लिए मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे.
अंतरिम सचिव के रूप में कर रहे हैं काम
जय शाह के 1 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार किसी भी रिक्त पद को विशेष आम बैठक (SGM) बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए. रविवार को इस अवधि का 43वां दिन है.
आशीष शेलार की जगह लेंगे भाटिया
इससे पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह पद छोड़ दिया था. इसके बाद ही भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इन दोनों पदाधिकारी का चुनाव एसजीएम का मुख्य एजेंडा है. आईसीसी अध्यक्ष शाह विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान बीसीसीआई की राज्य इकाइयां उन्हें सम्मानित भी करेंगी. शाह ने पिछले महीने आईसीसी प्रमुख के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली थी.
एक अन्य खबर ये भी आई है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार के बाद मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से समीक्षा बैठक कर सकते हैं.



Source link