मां विंध्यवासिनी धाम में पांच करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान, किए गए ये इंतजाम

admin

2 MLA का टिकट कटा, पुराने धुरंधरों पर भरोसा, BJP की दूसरी लिस्ट में क्या खास

Last Updated:January 11, 2025, 23:51 ISTMaa Vindhyavasini Temple Mirzapur: मां विंध्यवासिनी धाम में पांच करोड़ भक्त महाकुंभ मेले में आएंगे. भक्तों के आगमन को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. मां के प्रमुख गलियों का कायाकल्प किया गया है. इसके साथ ही धाम को जोड़ने वाली गलियों पर स्टील के…और पढ़ेंमिर्जापुर: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में 45 करोड़ भक्तों के आगमन का अनुमान है. इस दौरान प्रयागराज और काशी के बीच स्थित जगतजननी मां विंध्यवासिनी धाम में भी करीब पांच करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान है. मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की संभावित भीड़ के मद्देनजर इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि मेले की तरह तैयारी की जा रही है. भक्तों की भारी भीड़ होने के बाद भी आसानी से दर्शन पूजन हो सके और भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका इंतजाम किया गया है.

मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि की तरह व्यवस्था रहेगी. करीब दो सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी धाम की सुरक्षा और भक्तों की सहूलियत के लिए लगाई जाएगी. मां के धाम को जोड़ने वाली गलियों में स्टील की रेलिंग लगाई गई हैं. मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए दो द्वार हैं. दोनों द्वार पर सुरक्षा के इंजताम पूरे कर लिए गए हैं. धाम को जोड़ने वाली प्रमुख गलियों का कायाकल्प किया गया है. गंगा घाट पर भक्तों के स्नान के साथ ही चेंजिंग रूम आदि निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं. धाम को स्वच्छ रखने के लिए करीब सौ सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

पंडा समाज की तैयारी पूरीश्री विन्ध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. विंध्य पंडा समाज ने अपने स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली है. पंडा समाज के सदस्य भीड़ बढ़ने पर तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार मां के दर्शन-पूजन के नियमों में बदलाव किया जाएगा. भक्तों को परेशानी नहीं होने पाएगी.

Source link