Rohit Sharma India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचकों के निशाने पर हैं. उन्होंने सीरीज के आखिरी मुकाबले में खुद को टीम से बाहर कर लिया था. हालांकि, इसके बाद भी टीम को जीत नहीं मिली थी. भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 के अंतर से हार गया था. इस सीरीज के समाप्त होने के एक हफ्ते बाद एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले थे रोहित
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चौथे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना मन बदल लिया था. उन्होंने कुछ बाहरी लोगों के दबाव के कारण अपना फैसला बदल लिया था. रोहित ने एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी. वहीं, मेलबर्न में उन्होंने ओपनिंग की. इसके बावजूद उनके रन नहीं बने.
गंभीर हो गए थे नाराज
पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ 31 रन बनाकर और कप्तान के रूप में पिछले सात टेस्ट में छह हार के साथ रोहित ने अपना मन बना लिया था. हालांकि, सिडनी में नए साल के टेस्ट से पहले मन बदल गया और ऐसा माना जाता है कि यह कोच गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया. गंभीर इससे खुश नहीं थे. अभी भी उनके और रोहित के बीच सब ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT, देखें स्क्वॉड
आखिरी टेस्ट में नहीं खेले थे रोहित
कप्तान की अंतिम टेस्ट में भागीदारी को लेकर मुख्य कोच के बयान ने कुछ आश्चर्यचकित किया और ऑस्ट्रेलिया में टीम के अंतिम ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित का उदासीन रवैया आने वाली घटनाओं का एक मजबूत संकेत था. वह पांचवें टेस्ट की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने फैसले लेने के लिए काफी समझदार हैं और जब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तो उन्हें एकादश में शामिल होना आदर्श नहीं लग रहा था.
ये भी पढ़ें: टी20 में BCCI के फैसले ने चौंकाया, दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाले गए 5 खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी पर रोहित की नजर
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा की नजर वनडे में वापसी करने पर है. वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर उनकी नजर है. यह कुछ सीनियर भारतीय क्रिकेटरों के लिए वनडे में आखिरी दौरा भी हो सकता है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पहले ही टी20 से संन्यास ले लिया है और अब यह देखना बाकी है कि कौन इस टूर्नामेंट के बाद भी खेलता रहेगा.