काशी पहुंची APPLE के को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पावेल

admin

bsi logo

January 11, 2025, 18:31 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIVIDEO: APPLE के को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पावेल काशी पहुंचीं हैं. काशी भ्रमण के बाद लॉरेन पावेल कुंभनगरी जाएंगी. कुंभ में श्रीनिरंजनी अखाड़ा के शिविर में कुछ दिनों तक रूकेंगी और महाकुंभ के बारे में जानेंगी. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने नाम कमला रखा है. स्वामी कैलाशानंद गिरी के साथ लॉरेन काशी पहुंची है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर पूजा की. एंड्रायड फोन्स की नामी कंपनी एप्पल के सह-सस्थापक स्व. स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल आज शाम को गंगा आरती भी देखेगीं.

Source link