Rahul Dravid Test cricket great record difficult to break Virat Kohli and Rohit Sharma are also far behind | अब तक कोई नहीं तोड़ पाया टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा के छूट जाएंगे पसीने

admin

Rahul Dravid Test cricket great record difficult to break Virat Kohli and Rohit Sharma are also far behind | अब तक कोई नहीं तोड़ पाया टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा के छूट जाएंगे पसीने



Test Cricket Record: क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आए और विशाल रिकॉर्ड बनाए. उनमें से कुछ टूट गए तो कुछ अभी तक कायम है. हम एक ऐसे रिकॉर्ड की ही बात कर रहे हैं जिसे टेस्ट क्रिकेट में तोड़ना आने वाले समय में किसी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ 11 जनवरी को 52 साल के हो गए. उनके नाम टेस्ट में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी उसे नहीं तोड़ पाए. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी अब तक उसके करीब नहीं पहुंच सके.
राहुल द्रविड़ का अनोखा टेस्ट करियर
भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 13288 रन बनाए. उन्होंने 52.31 की औसत से अपने टेस्ट करियर में रन बनाए. इस दौरान द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए. 270 रन उनका हाइएस्ट स्कोर है. द्रविड़ ने 210 कैच भी लपके हैं. उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.
टेस्ट में द्रविड़ का महारिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज कहे जाने वाले द्रविड़ ने अपने करियर में 31258 गेंदों का सामना किया. यह टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड है. उनसे ज्यादा गेंदों का सामना किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया. यहां तक कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उन्हें इस मामले में पीछे नहीं छोड़ पाए. सचिन ने अपने करियर में 29437 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: भारत के 5 दिग्गज बल्लेबाज जो वनडे को भी टेस्ट की तरह खेलते थे, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम
टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले क्रिकेटरराहुल द्रविड़ (भारत)- 31258सचिन तेंदुलकर (भारत)- 29437जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 28903शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)- 27395एलेन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)- 27002एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)- 26562
ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटे में लगेगा IND vs PAK क्रिकेट मैच का तड़का, न Jio Cinema न Hotstar, ऐसे देख सकेंगे मैच
एक और अनोखा रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम
भारतीय टीम के पूर्व कोच द्रविड़ टेस्ट में सबसे ज्यादा मिनट तक क्रीज पर टिके रहने वाले बल्लेबाज भी हैं. यह रिकॉर्ड भी अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. द्रविड़ का क्रीज पर बिताया गया समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह उनके जज्बे और क्रिकेट के प्रति समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने क्रिकेट को एक कला के रूप में देखा और अपनी बल्लेबाजी से लाखों लोगों को प्रेरित किया. 44,152 मिनट का यह रिकॉर्ड, द्रविड़ की विरासत का एक अविस्मरणीय हिस्सा है.



Source link