He abused my family talked wrong about sourav ganguly Manoj Tiwary again targeted gautam gambhir |’मेरे परिवार को गाली दी…’, हर्षित ने किया गंभीर का बचाव तो मनोज तिवारी ने फिर साधा निशाना

admin

He abused my family talked wrong about sourav ganguly Manoj Tiwary again targeted gautam gambhir |'मेरे परिवार को गाली दी...', हर्षित ने किया गंभीर का बचाव तो मनोज तिवारी ने फिर साधा निशाना



पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर एक बार फिर निशाना साधा है. हाल ही में मनोज तिवारी ने गंभीर को ‘पाखंडी’ बताया था, जिसके बाद हर्षित राणा और नितीश राणा हेड कोच के सपोर्ट में उतरे. अब मनोज तिवारी ने गंभीर पर फिर हमला बोला है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि गंभीर ने उनके परिवार को गाली दी थी. इतना ही नहीं, तिवारी ने कहा कि गंभीर सौरव गांगुली के बारे में बुरा बोल चुके हैं.
आलोचना का शिकार हो रहे गंभीर 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार मिली हार के बाद गंभीर की भारतीय टीम के साथ खराब व्यवहार के कारण आलोचना हो रही है. तिवारी ने उन्हें ‘पाखंडी’ करार दिया और कहा कि वह खुद जो कहते हैं, वह नहीं करते. तिवारी की ओर से गंभीर की आलोचना के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने उनका बचाव किया. इसके बाद नितीश राणा भी उनके बचाव में उतरे.
हर्षित राणा को घेरा
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में तिवारी ने कहा, ‘नीतीश राणा और हर्षित राणा गौतम गंभीर का समर्थन क्यों नहीं करेंगे? हर्षित राणा ने पर्थ में आकाश दीप की जगह ली. यह कैसे संभव था? आकाश दीप ने क्या गलत किया? उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. एक तेज गेंदबाज के रूप में आप अनुकूल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का सपना देखते हैं, लेकिन आपने उन्हें बाहर कर दिया और हर्षित को शामिल कर लिया, जिनके पास फर्स्ट क्लास का उतना अनुभव नहीं. आकाश दीप के पास शानदार रिकॉर्ड है. यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण चयन है. यही कारण है कि खिलाड़ी आगे आकर उनका बचाव करेंगे.’
‘मैंने कुछ गलत नहीं कहा…’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. मैं जिस बारे में बात कर रहा हूं, वह PR है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. जब कोई व्यक्ति या कोई चीज तथ्य के आधार पर बोलता है, तो लोग उस व्यक्ति का बचाव करने के लिए आगे आते हैं, लेकिन वे मुझे नहीं जानते. मैं केवल तथ्यों के आधार पर बोलता हूं. पीआर बिल्कुल साफ है.’ तिवारी ने गंभीर के साथ अपने संबंधों के कुछ पुराने राज भी खोले. उन्होंने कहा कि गंभीर ने उनके परिवार को गाली दी थी और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बारे में बुरी बातें कहीं थी.
‘परिवार को गाली और गांगुली के बारे में…’
तिवारी ने कहा, ‘जब दिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उन्होंने मुझसे झगड़ा किया था, तो गौतम गंभीर के मुंह से निकले हर शब्द को सभी ने सुना था. चाहे वह सौरव गांगुली के बारे में बुरा बोल रहे थे या मेरे परिवार को गाली दे रहे थे. उन्हें कुछ लोगों ने बचाया था. यह वह PR है जिसकी मैं बात कर रहा हूं. खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनने की प्रक्रिया ठीक से नहीं हो रही है. हर्षित राणा के पक्ष में आकाश दीप को बाहर कर दिया गया. अगर आपको लगता है कि हर्षित इतना अच्छा है, तो आपने उसे बाकी सीरीज के लिए क्यों नहीं जारी रखा?.’
टीम सेलेक्शन पर जताया संशय
तिवारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गंभीर के फैसलों को लेकर संशय में हैं. उन्होंने हर्षित राणा और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम में कैसे शामिल किया गया, वह समीकरण से बाहर थे. अभिमन्यु ईश्वरन के रहते हुए वह टीम में कैसे आए, जो लगातार इतने रन बना रहे थे? उन्होंने इतने रन बनाए हैं. उन्हें क्यों नहीं चुना गया और नंबर 3 पर क्यों नहीं खिलाया गया. इस तरह की चीजें हो रही हैं और परिणाम सभी के सामने हैं.’



Source link