कभी था हीरो… अब दिग्गज के करियर पर लटकी ‘तलवार’, चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप करने की तैयारी| Hindi News

admin

कभी था हीरो... अब दिग्गज के करियर पर लटकी 'तलवार', चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप करने की तैयारी| Hindi News



Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरो पर हैं. टीम इंडिया के स्क्वाड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले ही एक बड़ी खबर देखने को मिली है. जो ऑलराउंडर कभी टीम का हीरो था अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से उसे ड्रॉप करने का प्लान बनाया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं रवींद्र जडेजा की, जिन्हें मेगा इवेंट के स्क्वाड से ड्रॉप किया जा सकता है. 
टी20 से लिया संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद जड्डू ने रोहित-विराट के साथ ही टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जडेजा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और अब उनके वनडे करियर पर भी तलवार लटकी नजर आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड के रडार में जडेजा नहीं हैं. 
क्या है ड्रॉप करने की वजह?
ऑस्ट्रेलिया में अपने तीन टेस्ट मैचों में जडेजा ने सिर्फ 4 विकेट लिए. हालांकि, उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी की बदौलत 27 की औसत से 135 रन बनाए. टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि चयनकर्ता कब बदलाव की जरूरत पर फैसला करते हैं. वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या वे (रवींद्र) जडेजा के रूप में सुरक्षित विकल्प के साथ जाना चाहते हैं या अभी आगे बढ़ना चाहते हैं.’
ये भी पढ़ें… 624 रन … टेस्ट क्रिकेट का अजूबा, 3 दिन तक विकेट की भीख मांगते रहे गेंदबाज, 2 बल्लेबाजों ने लिखी थी जीत की इबारत
जडेजा हो सकते हैं ड्रॉप
सूत्र ने आगे कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में भी, उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में संघर्ष करना पड़ा है. हालांकि, उनकी गेंदबाजी स्थिर रही है. उनसे आगे बढ़ने की इच्छा है, खासकर वनडे प्रारूप में. आने वाले दिनों में यह एक कठिन निर्णय होगा. जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है, तो जडेजा मध्य क्रम में अनुभव की कमी के कारण अभी भी इंग्लैंड दौरे के लिए दावेदार हैं.’



Source link