Cricket Records: क्रिकेट के खेल में एक से बढ़कर एक अजूबे देखने को मिलते हैं. कभी बल्ले से कोहराम मचता है तो कभी गेंद से कहर. ऐसी ही एक जोड़ी साल 2006 में गेंदबाजों के लिए काल साबित हुई. देखते-ही-देखते श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के विरोधियों के काल साबित हुए थे. पिछले 18 सालों से उनकी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर कोई भी जोड़ी बराबरी भी नहीं कर पाई है.
3 दिन तक विकेट की भीख मांगते रहे गेंदबाज
जयवर्धने और संगाकारा ने 3 दिन तक खूंटा गाड़कर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. कोलंबो का मैदान दोनों की विशालकाय पारियों का गवाह बना. पहले दिन शतक ठोक अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. अगले दिन उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगाया. दोनों ने 3 दिन में मिलकर 624 रन बना डाले और ये रिकॉर्ड सालों से कायम है.
ट्रिपल सेंचुरी से चूके संगाकारा
संगाकारा ने 457 गेंदो का सामना किया था और 35 चौकों की मदद से 287 रन की पारी खेली. बदकिस्मती से वह ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए थे. लेकिन उनके साथी जयवर्धने ने 572 गेंदे खेल गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. उनकी पारी में 43 चौके और 1 छक्का शामिल था और लारा के 400 रन का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा. जयवर्धने ने रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें… स्मृति मंधाना बनी वनडे की ‘सिकंदर’, 100 मैच से पहले ही लगाया रनों का अंबार, टूटा मिताली राज का रिकॉर्ड
भीगी बिल्ली बनी अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने कोलंबो में पहले बैटिंग की और 169 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. लेकिन किसे पता था कि श्रीलंका की तरफ से ये दो बल्लेबाज ही तहस-नहस कर देंगे. इस रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दम पर श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 756 बनाए. जिसके जवाब में अफ्रीका 434 रन पर ही सिमट गई और एकतरफा अंदाज में लंका ने इस मुकाबले को जीता.